Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करके मासिक 10,000 रुपये तक की करें कमाई, जानिये कैसे

Post Office Saving Schemes 2024: अक्सर लोग अपना पैसा वहां निवेश करते हैं जहां पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम न होता हो साथ में रिटर्न भी अच्छा खासा मिलता हो। ऐसे निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम काफी पॉपुलर है। 
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करके मासिक 10,000 रुपये तक की करें कमाई, जानिये कैसे
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसका मुख्य कारण ये है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना सबसे सेफ होता है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने के बारे में विचार बना रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम का चुनाव कर सकते हैं।

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने पर मंथली इनकम होने लगती है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में कितना निवेश करने पर हर महीने इनकम होने लगती है। इसके साथ में कितना ब्याज प्राप्त होता है। चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानें पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक प्रकार की पेंशन स्कीम है। इस स्कीम में एकसाथ पैसा जमा करके आने वाले 5 सालों तक मंथली इनकम होगी। मंथली इनकम स्कीम में ज्वाइंट और सिंगल खाता ओपन करा सकते हैं। सिंगल खाते के द्वारा मैक्जिमम 9 लाख रुपये तक का निवेश करना होता है। वहीं ज्वाइंट खाते में मैक्जिम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को टर्म डिपॉजिट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में इसमें हर महीने ब्याज से इनकम होती है। इस स्कीम में एक फिक्स रकम का निवेश करके ब्याज से इनकम प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम की अवधि 5 साल है।

मंथली इतनी होती है इनकम

जानकारी के लिए बता दें इस स्कीम में 7.4 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त हो रहा है। इसके साथ में इसकी ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है। इस प्रकार यदि आप मंथली इनकम स्कीम में एकसाथ 9 लाख रुपये की रकम जमा करते हैं तो आपको 5 सालों तक मंथली 5550 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा। अगर आप 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 9250 रुपये की इनकम होने लगेगी।

इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें खाता ओपन कराने के बाद एक साल के बाद खाते से पैसे निकाल सकते हैं। इसके साथ में 3 साल के निवेश पर भी पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए 1 फीसदी की रकम काट दी जाएगी। ये स्कीम उन लोगों के लिए ज्यादा सही है जो कि मंथली इनकम चाहते हैं।

Share this story