Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आग, 1800 रुपये प्रति तोला बढ़ा सोना, चांदी ने भी लगाई ऊंची छलांग

18 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत सोमवार को 310 रुपये बढ़कर 56290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 15 सितंबर को यह 55980 रुपये थी. सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता और हॉलमार्क की जांच अवश्य करनी चाहिए.
Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आग, 1800 रुपये प्रति तोला बढ़ा सोना, चांदी ने भी लगाई ऊंची छलांग
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Gold Silver Price: सितंबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत होते ही सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी (Gold and silver prices rise) देखी गई है. वाराणसी में 16 सितंबर (सोमवार) को सोने की कीमत में 440 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमत में 2500 रुपये प्रति किलो का उछाल आया. यह कीमतों में उतार-चढ़ाव टैक्स (price fluctuation tax) और उत्पाद शुल्क के चलते रोजाना होता रहता है.

सोमवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 440 रुपये बढ़कर 75040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 15 सितंबर को यह 74600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) में भी 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 68800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 15 सितंबर को इसका भाव 68400 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

18 कैरेट सोने की कीमत में 310 रुपये की बढ़ोतरी 

18 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत सोमवार को 310 रुपये बढ़कर 56290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 15 सितंबर को यह 55980 रुपये थी. सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता और हॉलमार्क की जांच अवश्य करनी चाहिए. आमतौर पर 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन ज्वेलरी के लिए 18 से 22 कैरेट सोना उपयुक्त होता है.

चांदी में 2500 रुपये का उछाल 

सोने के अलावा, सोमवार को चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल (Big jump in silver prices) देखा गया. चांदी की कीमत 2500 रुपये बढ़कर 92000 रुपये प्रति किलो हो गई, जो सितंबर में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 15 सितंबर को इसका भाव 89500 रुपये प्रति किलो था.

आगे कीमतों में गिरावट की संभावना  

वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि सितंबर महीने में सोने-चांदी की कीमतों में काफी तेजी आई है. बीते 72 घंटों में सोना 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत 5500 रुपये प्रति किलो बढ़ी है.

Share this story