Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका! 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, जानें कैसे

रिटायरमेंट के बाद की लाइफ भी बिना टेंशन बीते, इसके लिए आपके पास पर्याप्त रिटायरमेंट फंड जरूरी है। आपके पास उन दिनों के लिए भी कुछ रेगुलर मंथली इनकम या पेंशन के अलावा पर्याप्त रिटायरमेंट फंड (EPF account benefits) जरूरी है। 
कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका! 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, जानें कैसे

एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड (EPF) एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है, जिसे एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) द्वारा किया जा रहा है। EPF अकाउंट कर्मचारियों के रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे रिटायरमेंट के दिनों में (EPFO rule change) फाइनेंशियली सेफ्टी मिल सके।

इस स्कीम के साथ अगर धैर्य बनाए रखे तो रिटायरमेंट पर बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। 25 की उम्र के आस पास अगर मिनिमम बेसिक और महंगाई भत्ता जोड़कर 18000 रुपये भी सैलरी है, तो रिटायरमेंट पर 1 करोड़ का (retirement planning) फंड आपको मिल जाएगा।

लेकिन इसमें आपको योगदान बिना किसी निकासी के जारी रखना होगा। यानी इस फंड में से आपको बीच बीच में पैसा निकालने से बचना होगा।

रिटायरमेंट की टेंशन छूमंतर 

रिटायरमेंट के बाद की लाइफ भी बिना टेंशन बीते, इसके लिए आपके पास पर्याप्त रिटायरमेंट फंड जरूरी है। आपके पास उन दिनों के लिए भी कुछ रेगुलर मंथली इनकम या पेंशन के अलावा पर्याप्त रिटायरमेंट फंड (EPF account benefits) जरूरी है।

आज से अगर रिटायरमेंट तक की सोचते हैं तो कम से कम 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस जरूरी है। वहीं और बेहतर लाइफ के लिए 2 करोड़ रुपये का कॉर्पस जरूरी है। आपकी यह टेंशन एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड (EPF account ineterest rates) अकाउंट दूर कर सकता है, अगर आप अपने नौकरी के दौरान इसमें अनुशासित तरीके से निवेश करते रहें।EPF अकाउंट में डिपॉजिट नियम

अभी इस अकाउंट पर ब्याज दर 8.25 फीसदी सालाना है। ईपीएफ अकाउंट के लिए में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते को मिलाकर बनी सैलरी का 12 फीसदी योगदान देना (EPF account login) होता है।

इतना ही योगदान कंपनी या इम्प्लॉयर भी अपनी ओर से करता है। कंपनी के योगदान में से 8.33 फीसदी ईपीएस (EPS) यानी पेंशन फंड में जाता है। वहीं ईपीएफ में कंपनी का योगदान केवल 3.67 फीसदी होता है। इस तरह दोनों के (EPF claim status) योगदान की राशि को जोड़कर आप यह पता लगा सकते हैं कि साल में ईपीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा होगा।

18000 रुपये बेसिक पर 1 करोड़ फंड

मान लिया आपक उम्र 25 साल है और आपकी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता जोड़कर 18,000 रुपये है। (basic salary hike) 

कर्मचारी की उम्र : 25 साल रिटायरमेंट की उम्र : 60 साल बेसिक सैलरी + DA : 18,000 रुपये कर्मचारी की ओर से योगदान : 12% कंपनी की ओर से योगदान : 3.67% सालाना इंक्रीमेंट अनुमान : 5% पीएफ पर ब्याज : 8.25% सालाना कुल कांट्रीब्यूशन : 32,43,777 रुपये रिटायरमेंट पर फंड : 1,30,35,058 रुपये (करीब 1.30 करोड़ रुपये)25000 रुपये हो बेसिक और महंगाई भत्ता

कर्मचारी की उम्र : 25 साल रिटायरमेंट की उम्र : 60 साल बेसिक सैलरी + DA : 25,000 रुपये कर्मचारी की ओर से योगदान : 12% कंपनी की ओर से योगदान : 3.67% सालाना इंक्रीमेंट अनुमान : 5% पीएफ पर ब्याज : 8.25% सालाना कुल कांट्रीब्यूशन : 45,05,360 रुपये

रिटायरमेंट पर फंड: 1,81,04,488 रुपये (करीब 1.81 करोड़ रुपये )अगर 25 की उम्र में 30000 रुपये हो बेसिक 

कर्मचारी की उम्र : 25 साल रिटायरमेंट की उम्र : 60 साल बेसिक सैलरी + DA : 30,000 रुपये कर्मचारी की ओर से योगदान : 12% कंपनी की ओर से योगदान : 3.67% सालाना इंक्रीमेंट अनुमान : 5% पीएफ

पर ब्याज : 8.25% सालाना कुल कांट्रीब्यूशन : 54,06,168 रुपये
रिटायरमेंट पर फंड: 2,17,24,737 रुपये (करीब 2.17 करोड़ रुपये)

Share this story