पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा फायदा!

दरअसल देश में जबरदस्त स्कीम को पोस्ट ऑफिस संचालित कर रहा है, तो वहीं यहां पर हर आय वाले लोगों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्कीम के है, जिससे 100 रुपए के निवेश से शुरु होने वाली है।
पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा फायदा!
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

Post Office RD : आज के समय में कौन नहीं हैं, जो निवेश करने के बारे में सोचता है, क्यों कि निवेश करना लोगों के लिए आर्थिक दौर में जरुरी हो गया है, जिससे यहां पर आप के लिए बंपर कमाई वाली भरोसेमंद सरकारी स्कीम की जानकारी लाते रहते है, जिससे आज हम यहां पर ऐसी गजब की स्कीम की बात कर रहे हैं तो 6.7% कमाई के साथ ऐसे पाए बंपर लोन पाने का मौका देती है।

दरअसल देश में जबरदस्त स्कीम को पोस्ट ऑफिस संचालित कर रहा है, तो वहीं यहां पर हर आय वाले लोगों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्कीम के है, जिससे 100 रुपए के निवेश से शुरु होने वाली है।

ऐसे कई लोग होते हैं, जिनके पास में अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत आ जाती है, जिससे लोन निवेश की गई स्कीम को  तुड़वा देते है, जिससे फायदा के बजाय नुकसान हो जाता है, जिससे यहां पर इस कंडिशन में  पोस्‍ट ऑफिस आरडी से लोन लेकर पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

सिर्फ 100 रुपए खोले यहां पर खाता

दरअसल पोस्‍ट ऑफिस आरडी को 100 रुपए से खोला जा सकते है, यानि इतने कम रकम से निवेश से हर कोई आसानी से बचा सकता है। यहां पर इसमें मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं है पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर आपको कंपाउंडिंग ब्‍याज का फायदा दे रहा है, तो  ब्‍याज की गणना हर तिमाही पर होती है। यहां पर 6.7% के दर से ब्याजदर मिल रहा है। यहां पर ऐसे में ब्‍याज के तौर पर आपको 5 सालों में मोटी रकम मिल जाती है।

पोस्‍ट ऑफिस आरडी में पाएं बंपर लोन का फायदा

इमरजेंसी के समय में हर कोई की पैसे की जरुरत पड़ जाती है, जिससे यहां पर पोस्‍ट ऑफिस की पांच साल वाली रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आपको लोन की सुविधा मिल जाती है,

हालांकि यहां पर इस सुविधा लेने के लिए आपको कम से कम एक साल लगातार यानि 12 महीने कर अपने पैसों की डिपॉजिट करनी होगी, तो वही नियम के अनुसार यहां पर 1 साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है, तो वही यहां पर इस लोन की राशि का भुगतान अपने सुविधा के अनुसार आप एकमुश्‍त या समान मासिक किस्‍तों में कर सकते हैं।

Share this story