Home Loan : होम लोन ब्याज वापस पाएं, आसान तरीके से घर का लोन चुकाएं और पैसे बचाएं
वहीं होम लोन लेने के बाद आपको भारी ब्याज चुकाना पड़ता है। वहीं ये प्रयास किया जा रहा है कि हम उस बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से लोन लें जहां पर कम ब्याज पर लोन मिल सकें। जिससे कि आपको लोन पर ज्यादा ब्याज न चुकाना पड़े।
वहीं हम आपको एक ऐसा तरीका बताएं जिससे कि आप होम लोन की ब्याज के बराबर पैसे वापस प्राप्त कर सकते हैं ये आपके लिए यकीन करना काफी मुश्किल होगा। लेकिन ये सच हैं कि आप आसान तरीके से ब्याज के बराबर लोन का पैसा वापस ले सकते हैं। फटाफट जानें वह कौन सा तरीका है, दरअसल हम जिस तरीके की बात कर रहे हैं वह म्युचुअल फंड एसआईपी का तरीका है।
इस तरीके से करें एसआईपी
वहीं आप इस तरीके से एसआईपी कराते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा। होम लोन की ब्याज दर के बराबर भी पैसा प्राप्त करने के लिए आपको ठीक तरीके से एसआईपी करानी होगी।
कैलकुेशन समझें, अगर किसी शख्स ने 50 लाख रुपये का होम लोन 20 सालों के लिए लिया है तो आपको होम लोन पर 9 फीसदी के हिसाब से ब्याज चुकाना होगा। वहीं हर महीने 45 हजार रुपये की EMI का पेमेंट करना होगा। अब लोन के खत्म होने तक आपने तकरीबन 58 लाख रुपये का ब्याज दिया है यानि कि आपने मूल रकम और ब्याज के साथ में कुल 1.08 करोड़ रुपये अदा करना होगा।
वहीं आपने होम लोन लेने के साथ SIP कराई है तो आपको ब्याज का कवर मिलता है। यानि कि होम लोन की ब्याज का 10 फीसदी एसआईपी कराते हैं तो आपको 4500 रुपय का निवश करना होता है। ये एसआईपी 20 सालों तक चलती है। जिसके बाद आपको 14 से 15 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होता है।
इसके बाद 20 साल की एसआईपी कराने पर करीब 65 लाख का फंड तैयार हो जाता है। 65 लाख के फंड के लिए आपके द्वारा 20 सालों तक 12 लाख रुपये का निवेश होता है। जिसमें 53 लाख रुपये सिर्फ ब्याज से मिलते हैं।