Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

महीने के अंत में बैंक से निकालने जा रहे हैं पैसा तो पहले जान लें ये नियम

आपको पता होना जरूरी है। जैसे कि अगर आपको 20 लाख से ज्यादा की रकम निकालनी है। और अपने 3 साल से ITR नहीं भरा है। तो फिर आपको टीडीएस (TDS) चुकाना पडे़गा।
महीने के अंत में बैंक से निकालने जा रहे हैं पैसा तो पहले जान लें ये नियम

सभी लोग अपने पैसे बैंक (latest bank news) में जमा करते हैं। बैंक में पैसे जमा करने से पैसे सुरक्षित भी रहते हैं। और उन पर ब्याज (Interest on bank balance) भी मिलता है।

जब भी किसी काम के लिए लोगों को कैश (Cash Withdrawal Rules) की जरूरत पड़ती है। तो एटीएम से जाकर कैश (bank news hindi) निकाल लेते हैं। या फिर बैंक जाकर कैश मिल जाता है।

अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं। तो उसकी एक दिन की लिमिट (cash withdrawal limit) होती है। यानी जैसे किसी एटीएम में 40000 की लिमिट होती है। तो किसी एटीएम में 50000 की होती है।

इससे ज्यादा कैश निकालना है तो आपको अगले दिन का इंतजार करना होता है। लेकिन आपको तुरंत ज्यादा कैश की जरूरत होती है। तो बैंक (latest bank news) जाकर निकाल सकते हैं। बैंक में कैश (ATM cash withdrawal limit) निकालने के लिए कुछ नियम होते हैं।

जो आपको पता होना जरूरी है। जैसे कि अगर आपको 20 लाख से ज्यादा की रकम निकालनी है। और अपने 3 साल से ITR नहीं भरा है। तो फिर आपको टीडीएस (TDS) चुकाना पडे़गा।

20 लाख से ज्यादा कैश निकालने पर आपको 2% TDS चुकाना पड़ेगा। तो वहीं अगर आप एक करोड रुपये निकाल रहे हैं। तो आपको 5% टीडीएस चुकाना होगा।

लेकिन अगर आपने ITR भरा है। तो फिर आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। आप बिना TDS चुकाए ही कैश निकाल सकेंगे।

अगर लिमिट की बात की जाए तो कुछ बैंकों में कैश निकालने की लिमिट (cash withdrawal limit) 1 लाख होती है। तो वहीं कुछ बैंकों में 5 लाख तक।
 

Share this story