Income Tax: क्या आप जानते है की इस तरह की कमाई पर नहीं लगता 1 रूपये का भी इनकम टैक्स?

Income Tax: आयकर (Income Tax) कानून के तहत कुछ खास तरह की कमाई पर टैक्स नहीं लगता। 
Income Tax: क्या आप जानते है की इस तरह की कमाई पर नहीं लगता 1 रूपये का भी इनकम टैक्स?
Income Tax: क्या आप जानते है की इस तरह की कमाई पर नहीं लगता 1 रूपये का भी इनकम टैक्स?

ये प्रावधान सरकार ने खास वर्गों और गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनाए हैं। आइए जानते हैं वे कौन-सी आय हैं, जिन पर कोई टैक्स नहीं लगता:

1. कृषि आय (Agricultural Income)

भारत में कृषि से हुई आय पर टैक्स नहीं लगता।

इसमें खेती, फसल की बिक्री, बागवानी और अन्य कृषि गतिविधियां शामिल हैं।

यह लाभ सेक्शन 10(1) के तहत दिया गया है।

2. गिफ्ट (Gift Income)

अगर आपको शादी के अवसर पर गिफ्ट मिलता है, तो वह टैक्स-फ्री होता है।

परिवार के किसी सदस्य से मिले गिफ्ट (जैसे माता-पिता, भाई-बहन) पर भी टैक्स नहीं लगता।

हालांकि, दोस्तों या गैर-संबंधियों से ₹50,000 से अधिक का गिफ्ट टैक्सेबल हो सकता है।

3. प्रॉविडेंट फंड से मिलने वाली राशि

भविष्य निधि (PF) से मिलने वाली राशि, यदि योगदान 5 साल या उससे अधिक समय तक रहा हो, तो टैक्स फ्री होती है।

4. ग्रेच्युटी (Gratuity)

सरकारी कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी पूरी तरह टैक्स फ्री है।निजी कर्मचारियों के लिए यह सीमा ₹20 लाख तक है।

5. स्कॉलरशिप (Scholarship Income)

पढ़ाई के लिए मिलने वाली किसी भी प्रकार की स्कॉलरशिप पर टैक्स नहीं लगता।यह लाभ सेक्शन 10(16) के तहत मिलता है।

6. लाइफ इंश्योरेंस की मैच्योरिटी राशि

यदि आपका जीवन बीमा 10% प्रीमियम नियमों का पालन करता है, तो मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होती है।यह सेक्शन 10(10D) के तहत आता है।

7. एचयूएफ की आय (Hindu Undivided Family Income)

HUF द्वारा अर्जित आय, जैसे किराया, संपत्ति या अन्य स्रोतों से, टैक्स की कुछ श्रेणियों में छूट प्राप्त कर सकती है।

8. सरकार द्वारा दी गई राहत राशि

किसी प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के कारण सरकार द्वारा दी गई मुआवजा राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।इसमें इंश्योरेंस कंपनियों से मिलने वाला क्लेम भी शामिल है।

Share this story