Indian Railway : रेल यात्रा अब होगी और भी आरामदायक, रेलवे की नई सुविधाओं से यात्री होंगे खुश
काफी सारे ऐसे यात्री होते हैं जिनको रेलवे के द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी नहीं होती है। भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क हैं। ये नेटवर्क पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक विकसित हैं।
हाल में पूर्वोत्त रेलवे के द्वारा लखनऊ से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा में रेलवे अपने प्लेटफॉर्म पर सीआरआईएस ने क्यूआर डिवाइस लगाने का काम शुरु किया है। ये काम काफी तेजी से हो रहा है। वहीं मैलानी जक्शन और लखीमपुर स्टेशन पर भी क्यूआर डिवाइस लगाई जाएंगी।
वहीं कई सारे यात्री ऐसे भी हैं जो कि रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाकर टिकट खरीदना शुरु भी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के करीब 108 स्टेशनों पर 268 क्यूआर डिवाइसों को पेमेंट सुविधा प्रदान करने के लिए क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। जिसके बाद यात्री बिना कैश के टिकट खरीदने में सक्षम होंगे।
अब यात्री यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। लखनऊ मंडल में डिजिटल पेमेंट के लिए 268 क्यूआर डिवाइसों को लगाया जा रहा है। जिसमें मैलानी जंक्शन और लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर एक-एक यूनिट क्यूआर डिवाइस इंस्टाल किया जा चुका है।
इसके बाद लखनऊ मंडल के सारे स्टेशन पर यूटीएस, पीआरएस और यूटीएस समेत सभी काउंटर पर यूपीआई के द्वारा डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलेगी। जिसके बाद यात्रियों को डिजिटल पेमेंट करने में काफी आसानी भी हो जाएगी।
इससे पहले यूपीआई के द्वारा डिजिटल पेमेंट की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ही मिलती थी।
लेकिन अब इन क्यूआर डिवाइसों के लग जानेसे यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर डिजिटल भुगतान की सुविधा से टिकट बुकिंग कर सकेंगे।
वहीं पूर्वोत्तर रेलवे मंडल लखनऊ के पीआरओ महेश गुप्ता ने जानकारी दी है कि यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए ये कोशिश की जा रही है। लखनऊ मंडल के सारे यूटीएस और पीआरएस काउंटर पर क्यूआर लगाएं जा रहे हैं।