Post Office की इस स्कीम में करें निवेश, पलक झपकते ही पैसा हो जाएगा डबल

Post Office Scheme : आज के समय हर कोई अपनी कमाई से पैसा बचाकर सेविंग निवेश करता है। जिससे कि आने वाले समय मं शानदार रिटर्न मिल सके। ऐसे में हम आपको एक ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में डिटेल में बता रहे हैं जिसमें निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
दरअसल पोस्ट ऑफिस के द्वारा काफी सारी सेविंग स्कीम संचालित की जा रही हैं। जिसमें तय अवधि में निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। इसके साथ में ब्याज भी काफी शानदार मिलता है।
ये पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम है। इसमें निवेशकों को काफी सारे शानदार बेनिफिट्स मिलते हैं। अगर आप भी निवेश कर रहे हैं तो इसकी डिटेल से बारे में विस्तार से जानते हैं।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मिलता है 7.5 फीसदी ब्याज
जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित निवेश के साथ में बेहतरीन रिटर्न के हिसाब से टाइम डिपॉजिट बेस्ट ऑप्शन के तौर पर है। इस स्कीम को लेकर ग्राहकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ये निवेशकों के पैसों को डबल करने वाली स्कीम है। इस स्कीम में निवेशकों को बैंक से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। सरकार की तरफ से इस स्कीम में निवेश करने वालों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज पेश किया जा रहा है।
इस अवधि के लिए कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में निवेशक अलग-अलग टैन्योर के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके तहत 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 सालों के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं। 1 साल के निवेश पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ होता है।
इसके बाद 2 से 3 साल के निवेश पर 7 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होता है और 5 सालों के निवेश पर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होता है। बहराल ग्राहकों को निवेश पर डबल पैसा प्राप्त होता है।
कितने साल में हो जाता है पैसा डबल
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेशक 5 सालों के लिए 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 7.5 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होता है। इस अवधि में उसे जमा पर 2 लाख 24 हजार 974 रुपये का निवेश करना होगा और निवेश की रकम मिलाकर 7 लाख 24 हजार 974 रुपये का निवेश होगा।
वही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में लगाए गया पैसा 9.6 सालों के लिए निवेश करना होता है। इसमें निवेश किया गया पैसा इतने सालों में डबल हो जाता है। यानि कि 114 दिनों के निवेश पर दोगुनी रकम मिलेगी।
निवेश पर मिलता है टैक्स बेनिफिट्स
वहीं टाइम डिपॉजिट स्कीम में इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत ग्राहकों को टैक्स बेनिफिट मिलता है। इस सेविंग स्कीम में सिंगल खाते या फिर ज्वाइंट खाता ओपन कर सकते हैं।
10 सालों से ज्यादा आयु के बच्चों का भी इसमें खाता ओपन किया जा सकता है। इस स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये में खाता ओपन किया जा सकता है। इसमें सालाना आधार पर ब्याज का पैसा मिलता है।