Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

होम लोन क्लीयर करने से पहले जान लें ये 4 बातें, वरना पछताने के सिवाय कुछ नहीं बचेगा!

लोन (loan news) चुकता न कर पाने की सूरत में बैंक अपने अधिकारों का प्रयोग करता है। वैसे कई वेल्थ क्रिएटर स्पष्ट रूप से कहते हैं कि मकान के लिए लोन (loan for house) लेना अब ठीक नहीं है। 
होम लोन क्लीयर करने से पहले जान लें ये 4 बातें, वरना पछताने के सिवाय कुछ नहीं बचेगा!

हर लोन को चुकाने का (Home loan early clearance tips) समय भी अलग-अलग होता है। सबसे लंबा समय जो लोन चलता है वह होम लोन (Home loan) होता है। बैंकों के लिए यह लोन सीक्योर लोन होता है।

क्योंकि लोन लेने (latest loan news) के समय मकान पर मालिकाना हक बैंक (bank ki khabre) का हो जाता है और बैंक को पास मकान से जुड़े सर्वाधिकार हो जाते हैं। लोन (loan news) चुकता न कर पाने की सूरत में बैंक अपने अधिकारों का प्रयोग करता है।

BOB सहित प्रमुख बैंक बढ़ा रहे ब्याज दरें, जानिए कैसे बढ़ेगा आपका EMI बोझ

वैसे कई वेल्थ क्रिएटर स्पष्ट रूप से कहते हैं कि मकान के लिए लोन (loan for house) लेना अब ठीक नहीं है। उनका मानना है कि जितना पैसा लेकर आदमी लोन पर घर खरीदता है उससे ज्यादा वह उस वे ब्याज कमाकर ज्यादा बेहतर जीवन व्यतीत कर सकता है।

खैर ये समझ समझ का फेर है। किसी के लिए घर जरूरी है तो किसी के लिए किराए के मकान से काम चल जाता है। सवाल यह है कि जब एक बार आदमी लोन के चक्कर में आ जाता है, चाहे जो भी कारण हो, तो उसे चुकाना ही एक मात्र विकल्प रह जाता है।

अब लोन को जितना जल्दी चुकाया जाए उतना ही अच्छा होता है। इस बात में किसी भी जानकार की राय अलग नहीं है। लोन जितना जल्दी अपने सिर से उतारा जाए परिवार के वित्तीय हालात (financial situation) उतना जल्दी सुदृढ़ बनते जाते हैं। 

यानी परिवार की माली स्थिति और वित्तीय स्थिति में सुधार (improvement in financial situation) के साथ पैसे को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता जाता है। यह इसलिए कहा जाता है क्योंकि लोन एक समय के बाद ज्यादातर लोगों को डराने लगता है और यह भी दिक्कत लगने लगती है लोन कैसे जल्दी खत्म (formula to clear home loan early) होगा। कभी कभी लगने लगता है कि किसी चक्रव्यूह में फंस से गए हैं।

What is the formula to clear home loan early 

वित्तीय मामलों को जानकार बताते हैं कि होम लोन को आसानी से उतारने (how we clear home loan early) के कुछ फॉर्मूला हैं। अमूमन लोग होम लोन 20-21 साल के लिए लेते हैं।

ये बड़ा इत्तेफ़ाक है कि ज्यादातर लोगों का लोन इस समय अवधि के लिए होता है। यह अलग बात है कि इस समय अवधि को लेने वाला अपनी सहूलियत के हिसाब से कुछ साल आगे पीछे कर सकता है। 

एलआईसी का नया प्लान: 5 करोड़ तक का बीमा कवर, शानदार फीचर्स और अधिक लाभ के साथ

कुछ रकम EMI से ज्यादा दें

loan को जल्दी समाप्त करने के लिए ज्यादातर जानकार कहते हैं कि आप लोन समय से पहले खत्म करने के लिए अपने रेगुलर इंस्टालमेंट (ईएमआई) के अलावा कुछ रकम ज्यादा दें ताकि प्रिंसिपल से यह रकम जल्द से जल्द कम हो।

कुछ लोगों का कहना है कि हर साल कुछ किस्त ज्यादा भरी जाए यानि किस्त के अमाउंट के बराबर रकम लोन खाते में भर दी जाए ताकि लोन के प्रिंसिपल अमाउंट को कम किया जा सके। 

इस प्रकार समझा जा सकता है। आंकड़ा कुछ हेरफेर संभव है लेकिन मोटा-मोटा ऐसा ही फॉर्मूला मिलता है। यहां पर केवल आपको समझाने के इरादे से यह जानकारी दी जा रही है। अच्छा है कि आप अपने पास किसी जानकार से राय लेकर एक बेहतर फॉर्मूला तय करें क्योंकि फॉर्मूला तय करने में आपकी मासिक कमाई और बचत काफी अहम रोल अदा करते हैं।

हर परिवार या व्यक्ति  अपना खर्चा और खर्चे करने की आदत होती है। अगर आप लोन बैलेंस का 5 प्रतिशत हर साल ज्यादा जमा करते हैं तो आप 20 के लोन को 12 साल में ही समाप्त कर सकते हैं।

कारण यह है कि जब आप लोन लेते हैं तब से लेकर कुछ ही सालों में आपकी आय बढ़ चुकी होती है। लेकिन अधिकतर लोग इस बढ़ी आय का हिस्सा लोन को चुकाने में नहीं लगाते हैं। 

अगर आप हर साल एक अधिक EMI के जितना पैसा खाते में जमा करते हैं तो आप इसी 20 साल के लोन को 17 साल में खत्म कर सकते हैं।

यदि कोई भी लेनदार बैंक से बात करके अपनी EMI को 5 प्रतिशत से बढ़ा लेता है तो वह इसी 20 साल के लोन को 13 साल में पूरा कर लेगा।

अगर आप 10 प्रतिशत के हिसाब से EMI को बढ़ा लेते हैं तो आप 10 साल में लोन खत्म करते हैं।

Post Office time deposit scheme 2024 : पैसा डबल करें 5 साल में! ₹5 लाख से ₹10 लाख, जानें कैसे

Share this story