LIC Pension Scheme: रिटायरमेंट की चिंता छोड़ें, एलआईसी पेंशन से पाएं मासिक लाभ!

LIC Pension Scheme: आज के समय हर कोई आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहता है। काफी सारे लोग अपने फ्यूचर को सेफ रखने के लिए नौकरी के समय ही निवेश करने लगते हैं। ऐसे में आपको भी अपने फ्यूचर को ध्यान में रखकर निवेश की शुरुआत करनी चाहिए।
LIC Pension Scheme: रिटायरमेंट की चिंता छोड़ें, एलआईसी पेंशन से पाएं मासिक लाभ!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आपको बता दें इसके लिए आप एलआईसी का प्लान ले सकते हैं। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसमें हर आयु और वर्ग के लोग निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आप एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Scheme) का चुनाव कर सकते हैं।

कौन-कौन कर सकता है निवेश

एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करने के बाद से ही पेंशन मिलना शुरु हो जाता है। इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको एकमुश्त रकम निवेश करनी होगी। 40 साल से 80 साल की आयु वाला शख्स इस स्कीम में निवेश कर सकता है।

शत्रुओं पर विजय और सफलता के लिए, नींबू के ये सरल टोटके हैं ज़बरदस्त!

वहीं ज्वाइंट पेंशन प्लान भी ले सकते हैं। इस पॉलिसी को लेने के बाद यदि आप इसे जारी रखना चाहते हैं तो 6 महीने के अंदर सरेंडर करना होगा। पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसीधारक की किसी वजह से मौत हो जाती है तो निवेश किया गया पैसा नॉमिनी को वापस किया जाता है।

मिलती है लोन सुविधा

एलआईस सरल पेंशन पॉलिसी लेने के लिए आपको कम से कम 12 हजार रुपये सालाना का एन्युटी प्लान ले सकते हैं। इस स्कीम में निवेश के लिए अधिकतम लिमिट तय नहीं की गई है। कोई भी शख्स इस प्लान के तहत एक बार प्रीमियन भरने के बाद सालाना, तिमाही, छमाही और मासिक आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकता है। वहीं जब पॉलिसी लेने की अवधि 6 महीने हो जाती है तो आप लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Lal Kitab Ke Upay: लाल किताब के ये अचूक उपाय दूर करेंगे धन की कमी, 21 दिनों में होगा चमत्कार!

रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला प्लान

एक प्रकार से देंखें तो ये प्लान रिटायरमेंट के बाद की निवेश प्लानिंग में फिट बैठता है। ऐसे में मान लें कि कोई भी शख्स हाल ही में रिटायर हुआ है तो वह रिटायरमेंट के समय मिलने पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इसमें निवेश कर सकता है। अगर वह शख्स एकमुश्त निवेस से एन्युटी लेता है तो उसे पेंशन मिलनी शुरु हो जाती है। अगर 42 साल का शख्स 30 लाख रुपये की एन्युटी लेता है तो उसे मंथली 12 हजार 388 रुपये की पेंशन मिलनी शुरु हो जाएगी।

Share this story