बच्चों का पैन कार्ड बनाना अब आसान! जानिए सरल प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

आज के इस आर्थिक दौर में अब माता-पिता अपने बच्चों के नाम निवेश करना चाहते हैं या फिर और भी जरूरी काम में पैन कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं।
बच्चों का पैन कार्ड बनाना अब आसान! जानिए सरल प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

PAN Card application for Minor : देश ए ऐसे कई जरूरी दस्तावेज होते हैं, जो नहीं होने पर आपके जरूरी काम है अटक जाते हैं। तो वही पैन कार्ड फाइनेंशियल लेनदेन के लिए जरूरी तो है। बल्कि एक माइनर के लिए भी जरूरी हो जाता है।

आज के इस आर्थिक दौर में अब माता-पिता अपने बच्चों के नाम निवेश करना चाहते हैं या फिर और भी जरूरी काम में पैन कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं।

तो आप को लिए यहां पर बताएगी प्रक्रिया के अनुसार माइनर पन कार्ड का आवेदन कर सकते हैं। चलिए आप को बताते हैं माइनर पन कार्ड क्या है, माइनर पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज और कैसे कर सकते हैं आवेदन के बारे में….

क्या है माइनर पैन कार्ड

आम पैन कार्ड की तरह माइनर पैन कार्ड अलग होता है, आप को बता दें कि आयकर अधिनियम के अनुसार, नाबालिग के माता-पिता या अभिभावक उनकी ओर से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके आवेदन में नाबालिग आवेदक के माता-पिता या अभिभावकों में से किसी एक का पता और पहचान का प्रमाण की जरुरत होगी।

माइनर पैन कार्ड की जरुरत कई जगह पर पड़ती है, जिससे यदिर माता-पिता अपने बच्चों को नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो माइनर पैन कार्ड जरुरी है।

तो वही अगर  बच्चों के नाम पर अगर कोई भी निवेश करना चाहते हैं तो माइनर पैन कार्ड होना चाहिए। अगर कोई 18 वर्ष से कम उम्र का बच्चा खुद इनकम करने लग गया है

माइनर पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • माता-पिता निवास प्रमाण पत्र
  • बच्चों का आधार कार्ड
  • बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का राशन कार्ड
  •  मोबाइल नंबर
  • माता-पिता के सिग्नेचर
  • माता-पिता का आधार

माइनर पैन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

दरअसल माइनर पैन कार्ड के लिए घर बैठे आवेदन किया जा सकता है सबसे पहले आप NDLS  बेवसाइट पर जाएं।

यहां पर आप को माइनर पैन कार्ड का आवेदन सेलेक्ट करना है।

जिसमें एप्लीकेशन टाइप में New PAN – Indian Citizen (Form 49A) सेलेक्ट करें।

जिसके बाद में Category मैं आपको Individual सेलेक्ट करें।

अब आवेदन फार्म में पूछे कि अन्य सभी जानकारी दर्ज करें।

डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक करें और यहां पर फिल की गई जानकारी को एक बार में चेक करें औ सबमिट कर देना है।

माइनर पैन कार्ड बना रहे हैं उसके फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें।

उसके बाद अगले स्टेप में आपको अपने पैन कार्ड की लगने वाली शुल्क का पेमेंट कर दें।

अब आपके सामने स्क्रीन पर Acknowledgement Number को सेव करें।

आप को बता दें कि इस Acknowledgement Number से ही आप समय-समय पर ट्रैक कर सकते हैं। तो वही आप के द्धार सफल तरीके से आवेदन करने पर 10 से 15 दिन में आप के एड्रेस पर आपको यह पैन कार्ड मिल जाता है।

Share this story