Minimun Balance in Bank Account : बैंक खाते में कम बैलेंस? ये बैंक लगा रहे हैं सबसे ज्यादा जुर्माना

Minimun Balance in Bank Account : आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक (SBI) पिछले कुछ सालों से मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई शुल्क नहीं वसूल रहा है। 
Minimun Balance in Bank Account : बैंक खाते में कम बैलेंस? ये बैंक लगा रहे हैं सबसे ज्यादा जुर्माना

Minimun Balance in Bank Account : नई तकनिकि के इस दौर में बैंक अकाउंट का यूज (bank account) तो हम सब करते ही है। अगर आप भी बैंक खाते का उपयोग करते है तो यह खबर   लिए बड़े काम की है।

हाल ही में एक खबर आई थी कि मिनिमम बैलेंस (minimun balance in bank account)  नहीं रखनें पर सरकारी बैंकों (government bank latest updates) ने अपने ग्राहकों से करीब 8,495 करोड़ रुपये वसूले। इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। 

आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक (SBI) पिछले कुछ सालों से मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई शुल्क नहीं वसूल रहा है। हालांकि, कई दूसरे सरकारी बैंक यह चार्ज वसूल रहे हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB latest updates) ने पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक 1,538 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला। आइए जानते हैं कि कौन बैंक मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कौन बैंक अभी क्या चार्ज वसूल रहा है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI latest updates) 

2020 से एसबीआई सेविंग अकाउंट में मिनमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई चार्ज नहीं वूसलता है। 

ICICI Bank

इस बैंक में न्यूनतम मिनिमम बैलेंस 5000 रुपये है। यह नहीं रखने पर 100 रुपये+ आवश्यक एमएबी में कमी का 5% पेनल्टी वूसला जाता है। 

HDCF Bank

एचडीएफसी बैंक में मेट्रो और शहरों  क्षेत्रों के लिए औसत मासिक बैलेंस 10,000 रुपये है, या एक वर्ष और एक दिन के लिए 1 लाख रुपये की एफडी।

सेमी अरबन के लिए यह नियम 5,000 रुपये या 1 वर्ष 1 दिन की अवधि के लिए 50,000 रुपये की एफडी है। इसको मेनटेन नहीं करने पर एवरेज बैलेंस में कमी का 6% या 600 रुपये (जो भी कम हो) पेनल्टी वूसला जाता है।

Yes Bank

मिनिमम बैलेंस चार्ज: यस बैंक में मिनिमम बैलेंस को लेकर कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है। 

Axis Bank

बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है। वहीं, मेट्रो और शहरी इलाकों में 600 रुपये से 50 रुपये के बीच, सेबी अरबन में 300 रुपये से 50 रुपये के बीच और ग्रामीण इलाकों में 150 रुपये से 75 रुपये के बीच पेनल्टी वूसला जाता है। 

PNB

खाते में न्यूनतम शेष राशि की न रखने पर पेनल्टी, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 400 रुपये, सेमी अरबन के लिए 500 रुपये और शहरी/मेट्रो क्षेत्रों के लिए 600 रुपये है।

Share this story