Mutual Fund NFO : निवेश करना अब हुआ और भी आसान, लॉन्च हुआ नया MF NFO

Mutual Fund NFO : इक्विटी कैटेगरी के अंतर्गत नया सेक्टोरल/थीमेटिक फंड म्‍यूचुअल फंड हाउस, बंधन म्‍यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) द्वारा लॉन्च किया गया है।
निवेश करना अब हुआ और भी आसान, लॉन्च हुआ नया MF NFO
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

निवेशक इस नए NFO Bandhan Innovation Fund में 10 अप्रैल 2024 से निवेश की शुरुआत कर सकते है। जबकि 24 अप्रैल 2024 तक यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 

यह पूर्ण रूप से एक Open Ended Scheme है जिसमे इच्छानुसार निवेशक का जब मन हो तब रिडम्‍प्‍शन कर सकते है। इसके साथ लॉन्ग टर्म में यह एनएफओ निवेशकों के लिए अच्छे वेल्थ क्रिएशन में लाभदायक साबित हो सकता है ऐसा AMC यानी की एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मानना है। 

₹1000 से करें निवेश की शुरुआत

बंधन म्यूचुअल फंड के अनुसार प्रत्येक निवेशक कम से कम 1000 से बंधन इनोवेशन फंड (Bandhan Innovation Fund) में निवेश की शुरुआत कर सकता है। जबकि उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल पर जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकता है। 

NIFTY 500 TRI इस फंड का बेंचमार्क है जबकि मनीष गुणवानी द्वारा इस फंड को मैनेज किया जा रहा हैं। इसके अलावा यदि रिडेंपशन 30 दिनों के अंदर किया जायेगा तो 0.50 एग्जिट लोड चार्ज किया जायेगा।

किसे करना चाहिए निवेश

लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह फंड निवेश का बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके आधार इनोवेशन थीम पर आधारित कंपनियों के इक्विटी के साथ इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेट्स में निवेश करके काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि रिटर्न कितना मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Share this story