Onion Price : दिवाली पर ग्राहकों को रुलाने की तैयारी में प्याज, लोगों की पहुंच से हुआ बाहर

दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमत ने शतक लगा दिया है. इसका मतलब है कि दिल्ली एनसीआर के इलाके में प्याज की खुदरा कीमतें 100 रुपए हो गई है. जबकि थोक बाजार में 80 रुपये के करीब चली गई हैं. जानकारों का कहना है कि जितनी तेजी के साथ प्याज के दाम में इजाफा हो रहा है. जल्द ही प्याज के खुदरा दाम 150 रुपये पार कर सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर अफेयर के सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में प्याज के अधिकतम दाम 68 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया लेवल पर सबसे ज्यादा दाम 77 रुपए है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली एनसीआर में प्याज के दाम 100 रुपये कहां हो गए हैं.
नोएडा में 100 रुपए पहुंचे प्याज के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा में प्याज की कीमत 100 रुपये पहुंच गई है. नोएडा के शहदरा गांव में प्याज के खुदरा कारोबारी गौरव ने टीवी9 हिंदी को जानकारी देते हुए कहा प्याज की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. नोएडा के सेक्टर 88 स्थित थोक मंडी से प्याज उन्हें ही 80 रुपये प्रति पड़ रही है. जिसकी वजह से खुदरा में प्याज की कीमत 100 रुपये हो गई है.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में प्याज के दाम 70 रुपये से 90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. खास बात तो ये है मॉडल टाउन एरिया से एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर काफी करीब है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडी से ही उन्हें प्याज काफी महंगा मिल रहा है. बीते एक हफ्ते में दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत में करीब 20 रुपये का इजाफा हो गया है.
150 रुपए पहुंचेंगे प्याज के दाम
नोएडा के खुदरा प्याज कारोबारी गौरव ने कहा कि प्याज की आवक काफी कम है. जिसकी वजह से प्याज की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो प्याज की कीमत 150 रुपये पार कर सकती है.
गौरव ने कहा कि ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट ज्यादा होने से भी प्याज की खुदरा कीमतों में असर देखने को मिलता है. गौरव ने बताया कि प्याज की कीमत जल्द कम होने वाली नहीं है. मुमकिन है कि एक महीने के अंदर प्याज की कीमत 200 रुपए भी टच कर जाए.
प्याज पर क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें
डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के आंकड़ों के अनुसार प्याज की औसत कीमत 43.27 रुपए है. जबकि मैक्सीमम दाम 77 रुपये तक पहुंच चुके हैं. अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो प्याज की कीमत 68 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
केरल में भी प्याज की कीमत 60 रुपये के पार पहुंच गई है. मेघालय में भी प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम के पार है. जल्द ही कुछ राज्य भी इस कैटेगिरी में आने वाले हैं, जहां पर प्याज की कीमत 60 रुपये के पार चली जाएगी.
प्याज की आवक में देरी है वजह
जानकारी के अनुसार मौसम संबंधी कारणों की वजह से खरीफ प्याज की बुआई में देरी हुई है. जिस कारण से प्याज की फसल पर असर पड़ा है. इसके अलावा आवक में भी देरी हुई है. ताजा खरीफ प्याज की आवक में लगातार देरी हो रही है.
इस आवक को अब तक मंडियों पर पहुंच जाना चाहिए था. प्याज का भंडार भी खत्म हो रहा है, जिसमें रबी प्याज थी. खरीफ प्याज में देरी की वजह से सप्लाई काफी खराब है. यही वजह है थोक और खुदरा दोनों बाजारों में प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं.