₹10,000 वेतन में भी अपना घर! जानिए कम आय वालों के लिए Home Loan की खास योजनाएं

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, आप तैयार प्रॉपर्टी की खरीद, अंडर कंस्ट्रक्शन, रीसेल, प्लांट पर घर का निर्माण, मरम्मत, नवीनीकरण आदि के लिए ले सकते हैं। 
₹10,000 वेतन में भी अपना घर! जानिए कम आय वालों के लिए Home Loan की खास योजनाएं
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Home Loan on low salary : अगर आपकी इनकम कम है ऐसे में आपके लिए होम लोन ले पाना काफी कठिन हो जाता है। लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने घर को खरीदने के सपने को साकार कर सकते हैं।

आपको बता दें यस बैंक 9 हजार रुपये की शुरुआती मंथली इनकम वाले लोगों को भी होम लोन पेश कर रहा है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कोई भी नौकरीपेशा शख्स आसानी से लोन ले सकता है।

बैंक ने इस स्पेशल होम लोन को यस खुशी ऑफोर्डेबल हाउसिंग लोन का नाम दिया है। इस लोन को 35 साल तक चुकाया जा सकता है। बैंक ने 10.5 फीसदी से 12.5 फीसदी तक के लोन पर ब्याज का चार्ज लगता है। ब्याज की दर शख्स की क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करेगा।

यस शुखी अफोर्डेबल हाउसिंग लोन के फीचर्स

इस लोन को लेने के लिए कम से कम पेपर वर्क पूरा करना होता है। इसके बाद 35 सालों तक इस लोन को चुकाने की भी सुविधा बैंक देता है।

इसके बाद बैंक 1 लाख रुपये से लोन की राशि शुरु हो जाती है। इस लोन को अंडर कंस्ट्रक्शन, रेडी टू मूव या फिर रीसेल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी लिया जा सकता है।

लोन को ट्रांसफर करने की खास सुविधा

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, आप तैयार प्रॉपर्टी की खरीद, अंडर कंस्ट्रक्शन, रीसेल, प्लांट पर घर का निर्माण, मरम्मत, नवीनीकरण आदि के लिए ले सकते हैं। आप इस समय होम लोन का भी ट्रांसफर करा सकते हैं।

ये लोन अदा करने की अवधि सैलरीड लोगों के लिए 35 साल और स्व-रोजगार लोगों के लिए 30 साल की है। लोन की मैच्योरिटी पर उधारकर्ता की आयु 60 साल और 70 साल से ज्यादा की नहीं है।

Share this story