PNB ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, जानिए किस अवधि के लिए मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा

आपको बता दें पीएनबी 7 दिनों से 14 दिनों, 15 दिन से 29 दिन और 30 दिन से 45 साल की एफडी पर आम लोगों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसी टेन्योर पर बुजुर्गों को 4 फीसदी की दर पर ब्याज दे रहा है।
PNB ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, जानिए किस अवधि के लिए मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Punjab National Bank : देश की सरकारी बैंकों में शुमार पीएनबी के द्वारा एफडी की दरों को रिवाइज किया गया है। पीएनबी ने आम लोगों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। वह इस पर 3.50 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच में एफडी पर ब्याज दे रहा है।

वहीं बुजुर्गों को 4 फीसदी से 7.75 फीसदी का दर पर ब्याज का लाभ दे रहा है। पीएनबी सुपर सीनियर सिटीजन यानि कि 80 साल से ज्यादा आयु के निवेशकों को 8.25 फीसदी का मैक्जिमम ब्याज का लाभ दे रहा है।

पीएनबी की 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज

आपको बता दें पीएनबी 7 दिनों से 14 दिनों, 15 दिन से 29 दिन और 30 दिन से 45 साल की एफडी पर आम लोगों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसी टेन्योर पर बुजुर्गों को 4 फीसदी की दर पर ब्याज दे रहा है।

इसके बाद 46 दिन से 90 दिन और 91 दिन से 179 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 4.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसी अवधि पर बुजुर्गों को 5 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 180 दिन से 270 दिनों में आम लोगों को 6 फीसदी और बुजुर्गों को 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

271 दिन से 1 साल से कम पर आम लोगों को 6.25 फीसदी और बुजुर्गों को 6.75 फीसदी, 1 साल में आम लोगों को 6.75 फीसदी और बुजुर्गों को 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। 1 साल से ज्यादा 399 दिन में आम लोगों को 6.80  फीसदी और बुजुर्गों को 7.30 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

400 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी और बुजुर्गों को 7.75 फीसदी का ब्याज, 400 दिन से 2 साल में आम लोगों को 6.80 फीसदी और बुजुर्गों को 7.30 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

2 साल से ज्यादा 3 साल तक आम लोगों को 7 फीसदी और बुजुर्गों को 7.50 फीसदी का ब्यााज, 3 साल से ज्यादा 5 साल तक आम लोगों को 6.50 फीसदी और बुजुर्गों को 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

5 साल से 10 साल तक आम लोगों को 6.50 फीसदी का ब्याज और बुजुर्गोंको 7.30 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

Share this story