Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

PNB New Rules: PNB ने बदले नियम, नए नियमों से जाने आपके खाते पर होगा इसका क्या असर

PNB New Rules: अगर आप पीएनबी खाताधारक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। आपको बता दें पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक में शुमार पंजाब नेशनल बैंक यानि कि पीएनबी के द्वारा कुछ नियमों में बदलाव किया गया है।
PNB ने बदले नियम, नए नियमों से जाने आपके खाते पर होगा इसका क्या असर 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

दरअसल बैंक ने सेविंग खाते का चार्ज, डुप्लीकेट डीडी, चेक, मिनिमम बैलेंस, लॉकर चार्ज के नियमों में बदलाव किया है। इन सभी बदलावों का असर आने वाले समय में आपकी जेब पर देखने को प्राप्त हो सकता है।

आपको बता दें पीएनबी खाते में मंथली और तिमाही आधार पर बैलेंस में बदलाव किया गया है। ये अलग-अलग हिसाब से एरिया होगा। अगर रूरल क्षेत्र में खाता हैं तो मंथल और तिमाही बैलेंस 500 रुपये, सेमी अर्बन में 1 हजार रुपये और अर्बन एंड मेट्रो सिटी में 2 हजार रुपये है। यदि आप कम से कम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते हैं तो आप 50 रुपय से लेकर 250 रुपये तक की पेनाल्टी देनी पड़ सकती है।

वहीं बैंक के द्वारा डीडी चार्ज में बदलाव किया गया है। इससे पहले ये मिनिमम 50 रुपये और 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक 4 रुपये हजार रुपये पर था। इसके अलावा डीडी पर 1 हजार रुपये पर 5 रुपये लगते थे। कम से कम 600 रुपये था। लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद यदि आप डीडी बनवाते हैं तो 0.40 फीसदी के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा। कम से कम रकम 50 रुपये और मैक्जिमम 15 हजार रुपये तय की गई है।

वहीं, डुप्लीकेट डीडी जारी करने पर बैंक की ओर से 150 रुपये का चार्ज लगता था। अब इसका चार्ज 200 रुपये हो गया है। इस तरह से 50 हजार रुपये की रकम जमा करने पर 200 की बजाय 250 रुपये चार्ज के तौर पर काटे जाएंगे।

चेक वापसी पर 300 रुपये प्रति चेक है। करंट खाता, कैश लोन और ओडी के लिए किसी भी फाइनेंशियल ईयर में पहले तीन चेक की वापसी पर 300 रुपये चेक के हिसाब से फीस ली जाएगी। लेकिन चेक की वापसी से ये बढ़कर 1 हजार रुपये प्रति चेक हो जाएगा। इस रकम के अलावा किसी भी दूसरे कारण से चेक लौटने पर 100 रुपये की चेक दी जाएगी। टेक्निकल समस्या आने पर चेक लौटाने पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगा।

लॉकर चार्ज में भी बदलाव किया गया है। वहीं छोटे लॉकर पर 1000 रुपये, अर्बन क्षेत्रों के लिए 1250 रुपये, मेट्रो सिटी के लिए 2000 रुपये की फीस लगेगी। मिडियम साइज के लॉकर के लिए 2200, 2500 और 3500 रुपये का पेमेंट करना होगा।

लेकिन अगर आपके लॉकर का साइज लार्ज है तो ये चार्ज 2500, 3 हजार रुपये, 5500 रुपये होगा। ज्यादा बड़े साइज पर 6 हजार से 8 हजार रुपये का चार्ज लगेगा। ज्यादा से ज्यादा बड़े साइज वाले लॉकर में 10 हजार रुपये का चार्ज लगेगा।

Share this story