पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना: घर बैठे पाएं हर महीने 5500 रुपये, एक बार ही करना होगा निवेश

अगर आप भी निवेश से नियमित आय का विकल्प देख रहे हैं। तो आपके लिए जबरदस्त खबर साबित होने वाली है। ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनके पास एक मुस्त लाखों रुपए का रकम बैंक खाता में पड़ी होती है।
पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना: घर बैठे पाएं हर महीने 5500 रुपये, एक बार ही करना होगा निवेश

Post Office Monthly Income Account : आज के समय में हर कोई अपने नियमित आय पर काम करता रहता है। जिससे लोग नौकरी या फिर बिजनेस जैसे काम तो करते हैं। बल्कि अपने निवेश की जर्नी भी जल्द से जल्द शुरू कर की सोचते हैं तो वही अगर आप भी निवेश से नियमित आय का विकल्प देख रहे हैं। तो आपके लिए जबरदस्त खबर साबित होने वाली है। ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनके पास एक मुस्त लाखों रुपए का रकम बैंक खाता में पड़ी होती है।

जिससे आपको ध्यान देने वाली बात है कि इस पैसों को आप एक बार पूरा निवेश कर नियमित रूप से ब्याज की कमाई करके आप मोटा खर्च चला सकते हैं। यह कई लोग फायदा नहीं उठा पाते हैं। आज हम आपके पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में से एक मंथली इनकम स्कीम के बारे में बता रहे हैं। जो लोगों को फाइनेंशियल रूप से मजबूत बनाने के लिए स्कीम संचालित हो रही है।

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Account) में खूब फायदा उठा रहे है, जिससे आप पीछे मत करें, क्योंकि कमाई कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहिए, लोग अपने लिए एक से ज्यादा कमाई के ऑप्सन बनाते रहते है।

Monthly Income Account मेंं होगी हर महीने कमाई

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम सरकार द्वारा समर्थित स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जहां गारंटीड तरीके से कमाई होती है। आप यहां पर सिंगल अकाउंट के साथ ही स्पाउस के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं।

जिससे यहां पर मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं, जबकि ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम जमा की लिमिट 15 लाख रुपये है। अकाउंट खुलवाने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश करना जरूरी है।

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में मौजूदा तिमाही के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है, जिससे आप सोच रहे होगें कि यहां पर कैसे महीने की कमाई होगी तो आप को बता दें कि इस अकाउंट में जो फंड जमा होता है, उस पर मिलने वाले सालाना ब्याज को 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, जिससे जो आप ने निवेश किया हैं, तो हर महीने कमाई होने लगेगी और इस कमाई को निकाल सकते हैं।

सिंगल अकाउंट से अधिकतम निवेश में 9 लाख रुपये कर सकते हैं, जिससे यहां पर ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना रहती हैं, तो आप को सालाना ब्याज 66,600 रुपये मिलेगा, जिससे मंथली ब्याज के रुप में 5550 रुपये कमाई होगी

Share this story