रेलवे का तोहफा: होली पर घर जाने के लिए अब टिकट मिलना आसान, जानिए पूरी लिस्ट

Holi special train schedule. देश में सबसे बड़े त्यौहार में से एक होली का त्यौहार निकट है। ऐसे में देश लोग इस रंगों के त्योहार पर अपने-अपने घर जाएंगे। 
रेलवे का तोहफा: होली पर घर जाने के लिए अब टिकट मिलना आसान, जानिए पूरी लिस्ट
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

तो वहीं इंडियन रेलवे में भारी भीड़ को देखते हुए विभिन्न रूटों पर कई अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने का ऐलान किया है। जिससे अगर आप होली के त्योहार पर घर जाना चाहते हैं तो आपको बड़ी सहूलियत होगी।

दरअसल आपको बता दें की इस बार होली 25 मार्च को है। इसी के मद्देनजर इंडियन रेलवे ने नॉर्थ डिविजन ने 15 अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है। तो वही  सेंट्रल रेलवे ने भी मार्च में 112 होली स्पेशल ट्रेन चलाने ऐलान कर दिया है।

ये रहा होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

  • ट्रेन संख्या 04033 22 मार्च से 29 मार्च के बीच नई दिल्ली से चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली और ऊधमपुर रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होगी
  • तो वही ट्रेन संख्या 04034 नई दिल्ली से 23 मार्च से 30 मार्च के बीच चलेगी, यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र,
  • अंबाला कैंट, लुधियाना कैंट, जालंधन कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी जैसे स्टेशन पर रुकेगी।
  • रेलवे 21 मार्च से 30 मार्च के बीच दिल्ली-वाराणसी के बीच भी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिससे यह ट्रेनें सोमवार, गुरुवार और शनिवार हफ्ते में तीन दिन चलेंगी।
  • यात्रियों के लिए 22 मार्च से 31 मार्च के बीच वाराणसी से दिल्ली के बीच कई दूसरी ट्रेनें चलने वाली है, जो इन ट्रेनों को हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार संचालित किया जाएगा।
  • हावड़ा -बनारस स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को चलेगी और रास्ते में कई सारे स्टेशन पर रुकेगी।
  • कटरा और वाराणसी के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन को हफ्ते में एक दिन चलाया जाएगा।
  • वहीं वैष्णों देवी के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में दो दिन- बुधवार और रविवार चलेगी। यह ट्रेन 24 मार्च से 31 मार्च के बीच चलेगी और नई दिल्ली से रवाना होगी।

Share this story