50 रुपये रोजाना, 35 लाख का तोहफा: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को नज़रअंदाज न करें!

ग्राम सुरक्षा में निवेश करने के लिए कम से कम 19 साल की आयु में होने चाहिए और मैक्जिमम 55 साल का शख्स इस स्कीम में निवेश कर सकता है। 
50 रुपये रोजाना, 35 लाख का तोहफा: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को नज़रअंदाज न करें!

Post Office Great scheme : पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अपने खाताधारकों के लिए नई सेविंह स्कीम पेश करता रहता है। जिससे की नए खाताधारक जुडें और उनको लाभ प्राप्त हो सके।

आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि ग्रामीण लोगों के लिए लाभदायक है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर रोज 50 रुपये सेव करने होंगे। जिसके बाद इस स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको 35 लाख रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत चलाई जा रही है। अगर इस स्कीम में सेविंग कैलकुलेशन की बात करें तो हर रोज 50 रुपये के हिसाब से महीने के 1500 रुपये जमा होते हैं।

इन 1500 रुपये को हर महीने पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम के तहत जमा करना है। पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेश की मैच्योरिटी 80 साल की आयु है। जिसके बाद आपतको पूरी रकम यानि कि 35 लाख रुपये प्राप्त होंगे।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने के लिए आयु कम से कम 19 साल होनी चाहिए। इसकी मैक्जिमम आयु 55 साल है। इसकी प्रिमियम तिमाही, छमाई या फिर सालाना किया जा सकता है।

इस स्कीम में 5 सालों के बाद ब्याज मिलना शुरु हो जाता है। 4 सालों के बाद आप इसके द्वारा लोन ले सकते हैं।

जानें कौन कर सकता है स्कीम में निवेश

ग्राम सुरक्षा में निवेश करने के लिए कम से कम 19 साल की आयु में होने चाहिए और मैक्जिमम 55 साल का शख्स इस स्कीम में निवेश कर सकता है। पोस्ट ऑफिस का सम एश्योर्ड 10 हजार रुपये है और मैक्जिमम 10 लाख रुपये तक इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है।

वहीं पॉलिसी को सरेंजर करने की बात करें तो इस स्कीम के शुरु होने की तारीख से तीन साल बाद इसको सरेंडर किया जा सकता है। इस स्कीम में निवेश करने वालों को 4 सालों के बाद लोन की सहुलियत मिलती है।

निवेश का करें कैलकुलेशन

अगर कोई हर महीने 1500 रुपये जमा करता है तो उसे स्कीम के मैच्योर होने पर करीब 35 लाख रुपये मिलेंगे। मान लें कि आपकी आयु 19 साल है और आपने 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा स्कीम खरीदी है।

अब आपको लॉन्ग टर्म तक यानि कि 55 साल तक मंथली 1515 रुपये का प्रीमियम फिल करना होगा। यानि कि आपको इसके लिए हर रोज 50 रुपये सेव करने होंगे।

पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने वाले को 80 साल की आयु पूरी होने पर पूरी रकम यानि कि 35 लाख रुपये जमा किए जाते हैं। स्कीम में निवेश करने पर 5 साल के बाद बोनस भी मिलता है।

Share this story