Savings Account Interest Rates : FD से ज्यादा होगा मुनाफा? इस एक काम से बैंक में रखा पैसा होगा डबल
Interest on Saving Account : अकसर लोग अपने पैसों को सुरक्षित और सेव रखने के लिए बैंक खाता खुलवाते है। इसमें वे अपने भविष्य के लिए बचत करके रखना शुरू करते है। कुछ लोग पैसे इक्टठे होने पर उनकी बैंक एफडी करा देते है ताकि पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही उन्हे उस पर ब्याज का लाभ (interest rates) मिले।
लोग एफडी के जरिए अपनी बचत में इजाफा करते है। वैसे भी जब भी इन्वेस्टमेंट की बात आती है तो एफडी ही लोगों को एकमात्र ऐसा जरिया लगता है जिसमें कि उन्हे अपने पैसे सुरक्षित महसूस होते है। इसके अलावा अगर आपको किसी सरकारी स्कीम (government scheme benefits) के तहत कोई लाभ लेना है तो सेविंग अकाउंट होना बेहद जरूरी है।
क्या आप ये जानते है कि बैको के द्वारा सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज (interest rates on saving account) भी दिया जाता है। वैसे बा दें कि ये ब्याज बहुत मामूली होता है। आमतौर पर बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 2.5% से 4% के आसपास का ब्याज देते हैं। लेकिन अगर आप उनमें से हैं जिनके सेविंग्स अकाउंट में उनकी सैलरी आती है या फिर उसमें अक्सर हजारों और लाखों रुपए हमेशा बने रहते हैं, तो आपको बैंक जाकर एक छोटा सा काम जरूर कर लेना चाहिए।
इससे आपको सेविंग्स अकाउंट पर FD वाला (bank fixed deposit) फायदा होने लगेगा यानी आपका जबरदस्त मुनाफा होना तय है।
लेना है ज्यादा मुनाफा तो कराएं ये छोटा सा काम
अगर आप भी सेविंग अकाउंट पर एफडी से ज्यादा ब्याज का लाभ लेना चाहते है तो हम आपको आज एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने वाले है जिससे कि आपको बैंक के सेविंग खाते पर ही बेहतरीन ब्याज मिलने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की इस सुविधा का नाम है- ऑटो स्वीप फैसिलिटी।
आापको बैंक में जाकर ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility in banks) को शुरू कराना होगा। इस सुविधा को जुड़वाने के बाद आप अपने सेविंग्स अकाउंट पर डबल बेनिफिट ले सकते हैं। पहला आप इस अकाउंट को सेविंग अकाउंट (saving account benefits) की तरह जैसे इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही करते रहेंगे और जब चाहे तब इससे रकम का लेन-देन कर सकते हैं और दूसरा फायदा ये है कि आपको अकाउंट पर एफडी वाला ब्याज मिलने लगेगा।
क्या है ऑटो-स्वीप फैसिलिटी?
अगर आप बैंक की इस फेसिलिटी के बारे में नही जानते है तो आपको बता दें कि किसी सेविंग्स अकाउंट में ऑटो-स्वीप फैसिलिटी (Auto-sweep facility in savings account) को जुड़वा लेने पर आपके अकाउंट में एक ऑटोमेटेड फीचर जुड़ जाता है। इसमें सेविंग्स अकाउंट में एक लिमिट तय कर दी जाती है।
उस लिमिट से अधिक रकम होने पर वो अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में कन्वर्ट हो जाती है और उतने अमाउंट पर आपको एफडी का ब्याज मिलता है। वहीं अकाउंट में उस लिमिट से कम बैलेंस होने पर FD वाला पैसा अपने आप सेविंग अकाउंट में लौट आता है। इस तरह आप अपने एक ही अकाउंट पर सेविंग अकाउंट और एफडी दोनों का फायदा मिलता रहता है।
ऑटो-स्वीप फैसिलिटी से मिलते है ये लाभ
साधारण तौर पर सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है वो एफडी के मुकाबले काफी कम (interest rates on FD) होता है, लेकिन एफडी पर आपको 5 से 7 % भी ब्याज मिल सकता है। ऐसे में ऑटो स्वीप फैसिलिटी जुड़वाने पर आप सेविंग अकाउंट पर एफडी के जरिए अच्छा रिटर्न ले सकते हैं।
एफडी के नियमों के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि जब आप कोई एफडी करवाते हैं तो उसमें एक निश्चित अवधि तक रकम को जमा करना पड़ता है। अगर आप बीच में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको पेनल्टी देनी होती है। लेकिन सेविंग अकाउंट में ये एफडी जुड़ने के कारण आप ऐसे किसी बंधन में नहीं रहते। आप कभी भी अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।
जान लें कैसे चालू होगी यह सर्विस?
बैंक अपने कस्टमर्स को यह सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए अलग-अलग मीडियम देते हैं। हम यहां SBI के ग्राहकों के लिए यह फैसिलिटी (bank facilities for customers) चालू कराने के मेथड बता रहे हैं। एसबीआई ग्राहक इसे इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए चालू कर सकते हैं। जानिए इसका प्रोसेस-
- इंटरनेट बैंकिंग पर साइन इन करके मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर जाएं।
- ड्रॉप डाउन मेनू से "More" ऑप्शन पर क्लिक करने से ऑटो स्वीप फैसिलिटी पेज खुलेगा। यहां इसके लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद यह फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट फिक्स करें। यहां आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनना होगा।
- इसके बाद OK पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दें। आपको यहां पर OTP डालनी होगी या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालना होगा। आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग डेज़ में यह सर्विस इनेबल कर देगा।
ऐसे करें YONO ऐप पर यह फीचर इनेबल
- मोबाइल ऐप पर जाएं और मेनू से "e-fixed deposit" का ऑप्शन खोलें।
- यहां मेनू से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट का ऑप्शन चुनें और जिस अकाउंट में फीचर इनेबल कराना हो, उसे सेलेक्ट करें।
- सबमिट करें। इसके बाद आपसे OTP या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालने को कहा जाएगा। बैंक की ओर से प्रोसेस पूरा होने पर आपके अकाउंट में यह फीचर इनेबल हो जाएगा।