SBI Fixed Deposit : SBI ग्राहकों की मौज, 1 लाख की FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जल्दी चेक करें डिटेल

बता दें कि इस स्कीम में ग्राहक को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर कितना ब्याज मिलेगा और कितने सालों में अकाउंट मैच्योर होगा। इसके बारे में जानकारी देने के लिए आपको SBI की ओर कैलकुलेटर चलाया जाता है।
SBI ग्राहकों की मौज, 1 लाख की FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जल्दी चेक करें डिटेल

FD Interest Calculation : SBI देश की जानी मानी कंपनी में से एक है। ये लोगों को लाभ देने के लिए काफी सारी स्कीम चलाती है। जिसमें SBI की FD स्कीम है जो कि काफी लाभदायक साबित हो रही है।

SBI की इस स्कीम में लोगों को काफी बेहतर रिटर्न मिल रहा है। बता दें SBI की ओर से 5 से 10 साल की मेच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये वाली FD पर आमजनों को 5.65 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रही है।

इसके साथ ही सीनियर सिटीजन लोगों को 6.45 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रही है।बता दें कि इस स्कीम में ग्राहक को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर कितना ब्याज मिलेगा और कितने सालों में अकाउंट मैच्योर होगा।

इसके बारे में जानकारी देने के लिए आपको SBI की ओर कैलकुलेटर चलाया जाता है। इस कैलकुलेटर के द्वारा घर बैठे ब्याज (FD Interest Rate) की कैलकुलेशन की जा सकती है।

इसके साथ ही यह भी जान सकते हैं कि एक साथ आपको कितनी राशि मिलेगी। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

जानें FD रिटर्न की कैलकुलेशन

इसके लिए आपको सबसे पहले sbi.co.in/web/ student-platform/ maturity- value -calculator की वेबसाइट पर विजिट करें।

इसके बाद जितना निवेश करना चाहते हैं उतनी राशि भरें।

इसके बाद ये समय भी भरें, जितने समय के लिए FD लेना चाहते हैं।

अब इंट्रेस्ट भरें। (बहराल SBI की साइट पर ही ब्याज दर मिल जाएगी)

अब जब सारी जानकारी भर दें तो कैलकुलेट की तरफ से आपको मैच्योरिटी की राशि और ब्याज की राशि दिखेगी।

1 लाख रुपये पर मिलेगा 1.8 लाख का रिटर्न

मान लें अगर आप 10 साल के लिए 1 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको 1.8 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल जाएगा। SBI कैलकुलेटर के मुताबिक 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 5.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, इसके बाद कुल 1.74 लाख रुपये भी मिलेंगे।

जिसमें 74 हजार रुपये ब्याज के होंगे। वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो 6.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसमें 1 लाख रुपये के निवेश पर 10 साल में 1.8 लाख रुपये मिलेंगे।

ये बैंक भी दे रही FD पर बेहतरीन रिटर्न

स्टेटबैंक के अलावा PNB का जलवा कायम हैं ये बैंक 5 सालों की FD पर ग्राहकों को 5.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है वहीं HDFC बैंक ग्राहकों को 5 साल की FD पर 5.45 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.95 फीसदी की सालना दर से ब्याज दे रही है।

इसके साथ ही ICICI बैंक में FD पर आम ग्राहकों को 5.45 फीसदी की दर से और सिनीयर सिटीजन को 5.95 फीसदी की सालना दर से ब्याज दे रही है।

Share this story

Around The Web