एसबीआई की सुनहरी योजना: कम निवेश, अधिक मुनाफा, आज ही उठाएं लाभ
देश के अधिकतर लोगों इस स्कीम में निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं। इस स्कीम में निवेश करके आप भी तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम अमृत कलश स्कीम है।
बता दें इस स्कीम में सिर्फ 30 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में बुजुर्गों को 7.60 फीसदी की दर से लाभ दिया जा रहा है। वहीं साधारण निवेशकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। एसबीआई की ये स्पेशल डिपॉजिट स्कीम 400 दिन वाली है। इस स्कीम में एफडी से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो रहा है।
2 करोड़ से कम की करा सकते हैं एफडी
एसबीआई अमृत कलश स्कीम में मैक्जिमम 2 करोड़ रुपये तक की फिक्स डिपॉजिट करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत ब्याज का पेमेंट हर महीने तिमाही और छमाही किया जाता है। एफडी स्कीम में एसबीआई की शाखा में जाकर निवेश कर सकते हैं। वहीं नेटबैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के द्वारा निवेश किया जा सकता है।
एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम में करें निवेश
एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए एफडी कराने पर 7.2 फीसदी का ब्याज प्रदान किया जा रहा है। वहीं बुजुर्गों को 7.75 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज प्राप्त होगा। ये स्कीम 31 मार्च 2025 तक चलती है।
एसबीआई वीकेयर स्कीम है शानदार
इसके अलावा एसबीआई की वीकेयर स्कीम में भी निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में बुजुर्गों को 5 साल या फिर उससे ज्यादा दिनों के लिए जमा कर 50 बीपीएस का एक्स्ट्रा ब्याज प्राप्त होगा। वहीं 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर बाकी लोगों से 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज प्राप्त होता है।