SIP: होम लोन की EMI का टेंशन खत्म, जानें कैसे निवेश से हो जाएगा लोन खत्म

आजकल लोगों के ऐसे बड़े-बड़े सपने होते हैं। जिसमें से कार खरीदना और घर खरीदना एक बड़ा सपना होता है।
SIP: होम लोन की EMI का टेंशन खत्म, जानें कैसे निवेश से हो जाएगा लोन खत्म
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लेकिन आज के इस आर्थिक दौर में ऐसे सपने पूरे करने के लिए मोटी रकम की जरूरत होती है लेकिन आप अगर आप अपनी फाइनेंसियल कंडीशन सही तरीके से सुधारते हैं या फिर ऐसे तरीके अपनाते हैं तो आपके घर खरीदने का यह तरीका अपनाते हैं, तो मुश्किल नहीं पड़ेगा।

शेयर मार्केट में निवेश कर ऐसे कई तरीके हैं, जो कमाई का बंपर मौका देते है, तो वही अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। अगर आप भी होम लोन के जरिए घर खरीदना चाहते हैं। जिससे एक ऐसा तरीका अपनाना चाहते हैं जो होम लोन चलते-चलते एक मोटा फंड भी इसके देनदारी के तहत दूसरे जगह निवेश करने पर बन जाए। तो आप एसआईपी के जरिए यहां पर होम लोन की पूरी कीमत वसूल सकते हैं।

यहां पर जानें होम लोन पर जबरदस्त डिटेल्स

यहां पर इस प्रकार की खास जानकारी को आसान भाषा में समझें तो यहां पर मान लेते हैं, कि कोई आवेदक SBI बैंक से 30 लाख का लोन 25 सालों के लिए लिया है, जिससे यहां पर एसबीआई में होम लोन की ब्‍याज दर 9.55%  चार्ज करती है,  ऐसे में SBI होम लोन कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आपको 25 सालों में बैंक को 78,94,574 बैंक को वापस करने होगें।

अगर आप 20 सालों के लिए लोन लेते हैं तो आपकी देनदारी 67,34,871 रुपए होगी और, या फिर 15 सालों के लिए लोन लिया हैं, तो 9.55% के हिसाब से 56,55,117 रुपए लौटाने होंगे।

तो वही अगर आप इस राशि को एक कमाई के रुप में जमा करना चाहते हैं, जिससे लोन भरने के साथ एक मोटा फंड बना जाए तो  होम लोन की EMI शुरू होने पर यहां पर इस अवधि की लिए मंथली SIP शुरू कर देनी चाहिए, जिससे लोन और ब्‍याज समेत   राशि को वसूलने के लिए आपको EMI की 20-25 फीसदी रकम से SIP शुरू कर सकते हैं।

यहां पर आप समझें कि आप EMI का 25% यानि SIP की रकम 7,015 रुपए रखते हैं, तो यहां पर निवेश की अवधि 20 साल कर सकते हैं, जिससे यहां पर मिलने वाला 12% सालाना का अनुमानित रिटर्न मिलता है। तो 20 साल बाद 70,09,023 रुपए SIP हो जाएगी।

Share this story