आपकी मेहनत का पैसा अब आपका, PF निकालने के नियम बदले, जानें पूरी प्रक्रिया

पीएफ (PF) की राशि निकालने के लिए आवेदन करते समय जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. नीचे आर्टिकल भी ध्यान से पढ़ने का काम कर सकते हैं.
आपकी मेहनत का पैसा अब आपका, PF निकालने के नियम बदले, जानें पूरी प्रक्रिया
आपकी मेहनत का पैसा अब आपका, PF निकालने के नियम बदले, जानें पूरी प्रक्रिया

जॉब करते हुए आपकी पीएफ (PF) की रकम कट रही है तो फिर यह आपके लिए किसी गुड न्यूज की तरह है. अगर आप पीएफ अकाउंट (PF ACCOUNT) से जमा पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो फिर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. मनी विड्रॉल करने का प्रोसेस सिंपल तरीके से जान सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. मुद्रा लोनजीवन बीमा है.

ईपीएफओ (EPFO) की ओर से चलाई जा रही ईपीएफ स्कीम (EPF SCHEME) में पैसा जमा करने का काम किया जा सकता है. रिटायरमेंट के तौर पर पेंशन के रूप में यह रकम आराम से मिल जाती है. इतना ही नहीं अंशधारक जरूरत पड़ने पर पीएफ (PF) की रकम बीच में भी जमा करने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

पीएफ (PF) की राशि निकालने के लिए आवेदन करते समय जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. नीचे आर्टिकल भी ध्यान से पढ़ने का काम कर सकते हैं.

किन परिस्थितियों में निकालें पीएफ अकाउंट

इमरजेंसी इलाज कराने की स्थिति में पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसों का ट्रांसफर किया जा सकता है

बच्चों की पढ़ाई, बेटा, बेटी की शादी होने की स्थिति में आप पीएफ (PF) की रकम निकाल सकते हैं, जिससे किसी तरह की किक्कत नहीं होगी.

इसके साथ ही घर खरीदने के अलावा मरम्मत के काम के लिए इस फंड से राशि निकालने का काम किया जा सकता है.

अप्लाई करने के बाद 7 से 10 कार्य दिवस में यह रकम आपके अकाउंट में आ जाएगी, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. क

किसी वजह से आपको 7 से 10 दिन के अंदर पैसा नहीं मिलता है तो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1425 पर संपर्क करने का काम कर सकते हैं.

पीएफ से आंशिक निकासी का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले यूएएन पोर्टल पर जाकर क्लिक करना होगा. अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत होगी.
  • फिर आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आराम से मिल जाएगा. इस ओटीपी और कैप्चा को दर्ज करने की जरूरत होगी.
  • इसके बाद प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा. वेब पेज के ऊपरी दाएं भाग में आपको “ऑनलाइन सेवाएं मिल जाएंगी. ब स्क्रॉल डाउन ऑप्शंस में से ‘क्लेम’ पर क्लिक करने का काम कर सकते हैं.

Share this story