केंद्रीय विद्यालय में बच्चे का एडमिशन! क्या है उम्र सीमा? यहां जाने पूरी जानकारी

KVS School: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश पाना आसान नहीं है। जो लोग केवीएस कक्षा 1 से 9 या 11 में प्रवेश के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें इसके बारे में निश्चित रूप से पता होगा। 
केंद्रीय विद्यालय में बच्चे का एडमिशन! क्या है उम्र सीमा? यहां जाने पूरी जानकारी 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर देखे जा सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय में पंजीकरण कराने से पहले प्रत्येक कक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा की जानकारी होनी चाहिए।

केंद्रीय विद्यालय ने एडमिशन को लेकर नियम बनाए हैं. केवीएस प्रवेश के लिए प्राथमिकता सूची भी तैयार कर ली गई है। प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश मिलने के बाद जो सीटें खाली रहती हैं (KVS प्राथमिकता सूची) उन पर अन्य बच्चों को प्रवेश मिलता है। अगर आप भी इस साल अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो कक्षा 1 से 10 तक के लिए तय की गई आयु सीमा जान लें।

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश आयु सीमा: केवीएस प्रवेश के लिए आयु सीमा क्या है?

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में रजिस्ट्रेशन के लिए kvsagathan.nic.in पर आवेदन पत्र भरना होगा. लेकिन आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे केंद्रीय विद्यालय प्रवेश फॉर्म 2024 (KVS प्रवेश फॉर्म 2024) भरने और जमा करने से पहले प्राथमिकता सूची और न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा को ध्यान से जांच लें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपके बच्चे को केवीएस में दाखिला मिलेगा या नहीं।

केवी प्रवेश आयु सीमा

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश आयु सीमा 2024 को देखने और समझने के बाद ही आवेदन पत्र भरें। कुछ विशेष मामलों में आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। इसकी जानकारी आप वेबसाइट पर देख सकते हैं या अपने नजदीकी स्कूल से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

  • कक्षा 1 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 1) – न्यूनतम 6 वर्ष, 8 वर्ष से कम
  • कक्षा 2 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 2) – न्यूनतम 7 वर्ष, 9 वर्ष से कम
  • कक्षा 3 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 3) – न्यूनतम 8 वर्ष, 10 वर्ष से कम
  • कक्षा 4 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 4) – न्यूनतम 8 वर्ष, 10 वर्ष से कम
  • कक्षा 5 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 5) – न्यूनतम 9 वर्ष, 11 वर्ष से कम
  • कक्षा 6 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 6) – न्यूनतम 10 वर्ष, 12 वर्ष से कम
  • कक्षा 7 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 7) – न्यूनतम 11 वर्ष, 13 वर्ष से कम
  • कक्षा 8 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 8) – न्यूनतम 12 वर्ष, 14 वर्ष से कम
  • कक्षा 9 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 9) – न्यूनतम 13 वर्ष, 15 वर्ष से कम
  • कक्षा 10 (केवीएस प्रवेश आयु सीमा कक्षा 10) – न्यूनतम 14 वर्ष, 16 वर्ष से क

KVS एडमिशन फॉर्म 2024: किस तारीख तक जन्मे बच्चों को मिलेगा KVS में एडमिशन?

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश फॉर्म 2024 भरते समय आयु सीमा के साथ-साथ जन्म तिथि की जांच करना भी जरूरी है। प्रत्येक कक्षा के लिए ऊपर उल्लिखित केवीएस प्रवेश आयु सीमा की गणना उस वर्ष के 31 मार्च को की जाएगी जिसमें आपको प्रवेश लेना है।

उदाहरण के तौर पर अगर आप केवीएस एडमिशन 2024 फॉर्म भर रहे हैं तो बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 तक गिनी जाएगी. हालांकि, केवीएस नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया गया है कि 01 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चों को भी एडमिशन दिया जाएगा.

Share this story