करण जौहर ने स्टेज पर कियारा आडवाणी से पूछा था ये सवाल, एक्ट्रेस हो गई थी शर्म से लाल

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और लविंग कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बने रहते हैं।
करण जौहर ने स्टेज पर कियारा आडवाणी से पूछा था ये सवाल, एक्ट्रेस हो गई थी शर्म से लाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra ) अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। बॉलीवुड के सबसे चर्चित और लविंग कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बने रहते हैं।

अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह करण जौहर के संग बात करती नजर आ रही है। करण जौहर ने कियारा से पूछा कि ‘क्या तुम आज किसी को मिस कर रही हो?’ इस सवाल पर कियारा ने ब्लश करते हुए जवाब दिया- ‘हां मैं किसी को मिस कर रही हूं।

उसे यहां होना चाहिए था।’ कियारा का यह जवाब सुन अब फैंस को पुरी तरह से यकीन हो गया है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। कियारा के इस वायरल होते वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

इन कमेंट्स के जरिए वह अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक्ट्रेस की ये वीडियो खूब वायरल हो रही है।इस वीडियो को फिल्मेफेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कियारा ने रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में देखा जा रहा है।

इसके साथ ही कियारा ने बोल्ड मेकअप किया है। हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस ने बोलों को खुला रखा है। इस लुक में कियारा काफी ज्यादा स्टंनिंग लग रही है। पिछले दिनों करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शाहिद के साथ पहुंची।

कियारा आडवाणी ने अपने और सिद्धार्थ के रिश्ते पर मुहर लगा दी थी। जिसके बाद दोनों के प्यार और रिश्ते की चर्चा जोरों पर थीं । इसी बीच अब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

जिसमें कियारा सिद्धार्थ के लिए अपने जज्बातों को छिपा नहीं पा रही हैं।अवॉर्ड लेने के दौरान सिद्धार्थ को छोड़ फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद थी।

इसी पल का फायदा उठाते हुए करण जौहर ने कियारा की चुटकी ली और उनसे सिद्धार्थ को लेकर ऐसा सवाल कर बैठे, जिसे सुन कियारा शर्म से लाल हो गईं।

Share this story

Around The Web