बॉलीवुड में नहीं मिलती इज्जत, मुस्लिम होने पर दुनिया आपको आतंकवादी बुलाएगी : लकी अली

लकी अली के ट्विटर हैंडल से पोस्ट है, आज दुनिया में मुस्लिम होना, अकेले होना है। मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलने का मतलब भी अकेले होना है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी बुलाएगी।
बॉलीवुड में नहीं मिलती इज्जत, मुस्लिम होने पर दुनिया आपको आतंकवादी बुलाएगी : लकी अली
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

सिंगर लकी अली बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर हैं। कुछ समय पहले उनका गोवा का वीडियो वायरल हो चुका है। अब उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा स्टेटस पोस्ट किया है जिसे देखकर लोग कनफ्यूज्ड हैं। लकी अली ने पोस्ट में मुस्लिम होने पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि इस वजह से आप दुनिया में अकेले हो जाते हैं और लोग आपको आतंकवादी समझ लेते हैं। लकी अली के इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स हैं। लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा है। 

मुस्लिम होने का मतलब...

लकी अली के ट्विटर हैंडल से पोस्ट है, आज दुनिया में मुस्लिम होना, अकेले होना है। मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलने का मतलब भी अकेले होना है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी बुलाएगी।

लोगों ने समझाया

उनके पोस्ट पर एक फॉलोअर ने जवाब दिया है, उस्तादजी अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं। आप लेजंड हैं और हमेशा रहेंगे और हर अच्छा इंसान अच्छा इंसान होता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह लकी अली है या लकी शर्मा।

एक और कमेंट है, यही परीक्षा है। आप किसको खुश करेंगे अल्लाह को? या उन लोगों को जिन्हें आप 'दोस्त' समझ रहे थे। एक कमेंट है, क्या इससे फर्क भी पड़ता है? अगर आपके दोस्त आपको छोड़ रहे हैं, वे कभी आपके दोस्त नहीं थे। आपको अपने धर्म का शुक्रगुजार होना चाहिए कि आसपास के लोगों की मानसिकता समझ गए हैं, वर्ना पूरी जिंदगी दुविधा में रहते।

इज्जत ना मिलने पर छोड़ा बॉलीवुड?

लकी अली एक्टर कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं। उनका असली नाम मकसूद मोहम्मद अली है लेकिन वह लकी के नाम से फेमस हैं। उन्होंने कहो ना प्यार फिल्म में 'एक पल का जीना' गाना गया है। वहीं शाम-ओ-सबेरे तेरी यादें आती हैं गाना आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में शामिल है।

कुछ वक्त पहले लकी अली का एक वीडियो वायरल हुआ ता। गोवा में वह सड़क के किनारे फैन्स के बीच गा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लकी अली ने बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर कहा था कि यहां इज्जत नहीं मिलती। ऐसी फिल्में नहीं बन रहीं जिनसे सीखा जा सके।

Share this story