सना मकबूल ने मारी पलटी, बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने के बाद श्रीकांत से शादी पर दिया ये जवाब
विनर बनने के बाद अब सना ने कई इंटरव्यूज दिए हैं। बता दें कि विनर बनने से पहले ही सना की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में आ रही थी। ऐसा कहा जा कहा था कि सना, श्रीकांत बुरेडी को डेट कर रही हैं। वहीं फिनाले से पहले ही रिपोर्ट आई कि सना, श्रीकांत से शो के बाद शादी कर सकती हैं। श्रीकांत ने भी कहा था कि जल्द शादी होगी।
सना ने कहा कौन श्रीकांत
वहीं अब सना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जो कहा उसे सुनकर तो श्रीकांत भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, सिद्धार्थ कनन ने अपने इंटरव्यू में सना मकबूल से सिद्धार्थ के बारे में पूछा कि श्रीकांत के बारे में बताइए? इस पर सना कहती हैं कौन श्रीकांत।
श्रीकांत को बताया अच्छा दोस्त
इस पर सिद्धार्थ थोड़ा हैरान होते हैं और पूछते हैं कि शादी होने वाली है न आपकी? सना फिर कहती हैं कि किन की उनके साथ। इसके बाद सना, श्रीकांत को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं। वह कहती हैं कि श्रीकांत हमेशा उनका सपोर्ट सिस्टम बने रहे हैं।
शादी तो होगी ही
सना ने आगे कहा था, 'शादी तो बिल्कुल अब एक उम्र हो गई है तो कर लेनी चाहिए। तो बस जल्दी हो जाएगी और जब होगी तो आपको पता चल जाएगा।'
वहीं आपको बता दें कि सना जब शो की विनर बनीं तब श्रीकांत ने उनकी गाड़ी में फूलों से उनका स्वागत किया। मीडिया फोटोग्राफर्स ने जब श्रीकांत से शादी को लेकर सवाल किया तो इस पर उन्होंने कहा था कि बिल्कुल होगी...जल्द होगी और जब होगी जबको बुलाया जाएगा।