Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का डांस देख फैंस ने उड़ाए नोट, हज़ारों की भीड़ हुई बेकाबू

Sapna Choudhary Dance : हरियाणवी डांसिंग स्टार Sapna Choudhary एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में वह मशहूर गाने "Mhare Gaam Mein Teri Hawa Kasooti Se" पर थिरकती नज़र आ रही हैं।
स्टेज पर उनका जोश और अदाएं देखने लायक हैं। दर्शकों की भारी भीड़ ने जैसे ही सपना का डांस देखा, स्टेज के आगे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्टेज पर हर तरफ Sapna की धूम
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सपना जैसे ही स्टेज पर आईं, पब्लिक की तालियों और सीटियों से माहौल गूंज उठा। कुछ दर्शक जहां मोबाइल कैमरे में उनकी अदाओं को कैद कर रहे थे, वहीं कई लोग उनके साथ झूमने लगे।
भीड़ में हर चेहरा बस एक ही ओर देख रहा था – Sapna Choudhary की ओर।
जमकर हुई नोटों की बारिश
Sapna के डांस के बीच फैंस ने दिल खोलकर नोट उड़ाए। इस लाइव शो में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने सपना के देसी ठुमकों पर जमकर सराहना की। उनके हर स्टेप पर तालियों की गूंज ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
"Dance Queen" बनने तक का सफर
सपना चौधरी को आज हर कोई "Dance Queen", "Haryanvi Star" और "Desi Performer" के नाम से जानता है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था।
कभी एक शो के ₹3000 कमाने वाली सपना आज एक शो के लिए ₹20 लाख से ₹50 लाख तक चार्ज करती हैं। ये सब उनके लगातार मेहनत और लोगों के प्यार का ही नतीजा है।
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
यह वीडियो एक पुरानी परफॉर्मेंस का है लेकिन सोशल मीडिया पर अब फिर से वायरल हो गया है। लोग इसे बार-बार देख रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है।