Sapna Dance Song : सपना चौधरी ने फिर मचाया धमाल, स्टेज पर ऐसा डांस देख उड़ गए होश

Sapna Dance Song : हरियाणा की स्टार डांसर और लाखों दिलों की धड़कन, सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका धमाकेदार डांस वीडियो जिसमें वो ‘तेरी आंख्या का काजल’ पर जबरदस्त अदाओं के साथ थिरकती नजर आ रही हैं।
ये कोई पहली बार नहीं है जब सपना का डांस वायरल हुआ हो, लेकिन इस वीडियो की बात ही कुछ और है। सपना का यह वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गया है। जैसे ही वो स्टेज पर आती हैं, भीड़ में जोश भर जाता है।
उनके हर स्टेप पर लोग सीटियां बजाते हैं, नाचते हैं और झूम उठते हैं। खास बात यह है कि उनका एक्सप्रेशन, ग्रेस और एनर्जी – तीनों का कॉम्बिनेशन ऐसा बैठता है कि आप नज़रें हटा ही नहीं सकते।
सपना के ठुमकों ने जीता फैन्स का दिल
वीडियो में सपना चौधरी सिर्फ डांस ही नहीं कर रही हैं, वो दर्शकों से सीधे जुड़ती नजर आती हैं। उनके एक्सप्रेशन्स इतने नैचुरल हैं कि हर कोई उनके साथ खुद को जोड़ लेता है।
वहीं, स्टेज के पास मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाते और उनके साथ-साथ नाचने लगते हैं। लोगों का कहना है कि उनका मूड कितना भी खराब क्यों न हो, सपना का डांस देखने के बाद सब भूल जाते हैं।
सिर्फ भारत नहीं, विदेशों में भी है सपना की दीवानगी
सपना चौधरी के डांस वीडियो को लेकर ना सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त क्रेज है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर करोड़ों व्यूज और लाखों कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि सपना की फैन फॉलोइंग सिर्फ हरियाणा या उत्तर भारत तक सीमित नहीं रह गई है। उनकी पॉपुलैरिटी अब ग्लोबल लेवल पर पहुंच चुकी है।
सपना चौधरी: डांसिंग क्वीन से इंटरनेट सेंसेशन तक
जब बात आती है लोकल और देसी टैलेंट की, तो सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर आता है। उनकी स्टेज प्रजेंस, उनकी अदाएं और फैंस से जुड़ने का अंदाज़ – यही चीज़ें उन्हें बाकी डांसर्स से अलग बनाती हैं।
इस वीडियो में भी उनका वही जादू देखने को मिल रहा है, जो बरसों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।