Packaged Food Side Effects : कोल्डड्रिंक और चिप्स खाना पड़ सकता है सेहत को भारी, जानें सेहत पर इसके प्रभाव

Packaged Food Side Effects : मार्केट से कोल्डड्रिंक की केन या प्लास्टिक की बोतल खोली और सीधा मुंह लगाकर पीना शुरू कर दिया। या, चिप्स का पैकेट खोला और खाना शुरू कर दिया। 
Packaged Food Side Effects : कोल्डड्रिंक और चिप्स खाना पड़ सकता है सेहत को भारी, जानें सेहत पर इसके प्रभाव 
Packaged Food Side Effects : कोल्डड्रिंक और चिप्स खाना पड़ सकता है सेहत को भारी, जानें सेहत पर इसके प्रभाव 

कई बार तो लोग दांत की मदद से पैकेट खोलने लगते हैं। अगर आपकी भी ऐसी आदत है तो फौरन इस आदत को छोड़ दें। बच्चों को अक्सर लोग जूस, चिप्स जैसी चीजें सीधे हाथों में दे देते हैं और वो मुंह लगाकर पैकेट फाड़ना शुरू कर देते हैं।

लेकिन बच्चों के साथ खुद को बीमार होने से बचाना है तो फौरन इस आदत को छोड़ दें। क्योंकि पैकेट के फूड के साथ ही पैकेजिंग भी आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर नहीं समझ आया तो आगे पढ़ें।

पैकेट में छिपे होते हैं हानिकारक बैक्टीरिया

चिप्स, कोल्डड्रिंक से लेकर पानी जैसी कई सारी खाने-पीने की चीजें हमेशा स्टोर करके रखी जाती हैं। जब इन चीजों को स्टोर किया जाता है तो कॉकरोच, चूहों से बचाने के लिए इन पर खतरनाक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है।

इन दवाओं को खाने के बाद कई बार चूहे इन पैकेट्स या बोतलों के ऊपर मर जाते हैं या फिर अवशेष छोड़ जाते हैं। जो कई बार इन पैकेट्स पर ही चिपके रह जाते हैं। और जब कोई इन पैकेट्स या बोतल को मुंह लगाकर खाता या पीता है तो सीधे शरीर में जाते हैं और बीमार बना देते हैं।

पैकेज्ड फूड के साथ पैकेट भी बन सकता है बीमारी का कारण

जिससे लोग उल्टी, दस्त के साथ ही कई बार गंभीर रुप से बीमार हो जाते हैं। इसलिए कभी भी इन स्टोर फूड को सीधे मुंह लगाकर नहीं खाना-पीना चाहिए। नहीं तो बीमार होने का खतरा बना रहता है।

कैसे इस्तेमाल करें पैकेज्ड फूड

पैकेज्ड फूड को हमेशा गिलास, प्लेट वगैरह में निकालकर ही खाना-पीना चाहिए। वहीं खाने से पहले हाथों को धोना हाइजीन मेंटेन करने और बीमार होने से बचने का सरल और आसान तरीका है। जिसे हर खाने-पीने की चीजों यानी की पैकेट वाले फूड को खाते समय भी लागू करना चाहिए। जिससे कि किसी भी तरह से गंभीर रुप से बीमार होने से बच सकें।

Share this story