प्यास बुझाने की गलत आदत! ज्यादा पानी पीने से हो सकती है मौत, जानिए कैसे बचें

धूप से आने के बाद या शरीर जब बहुत ज्यादा गर्म हो तो ऐसे में शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है और प्यास लगती है।
प्यास बुझाने की गलत आदत! ज्यादा पानी पीने से हो सकती है मौत, जानिए कैसे बचें
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

मौसम दिन पर दिन गर्म होता जा रहा है। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने की सलाह दे रहे है। अक्सर देखा गया है कि अचानक से प्यास लगने पर लोग कई गिलास पानी पी जाते हैं।

या फिर एक साथ पानी पी लेते हैं। गर्मियों में ये आदत जानलेवा हो सकती है। इससे वाटर टॉक्सिसिटी की समस्या हो जाती है। जिसकी वजह से जान जाने का जोखिम हो जाता है।

ना पिएं एक साथ ढेर सारा पानी

धूप से आने के बाद या शरीर जब बहुत ज्यादा गर्म हो तो ऐसे में शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है और प्यास लगती है। लेकिन प्यास बुझाने के लिए भूलकर भी ज्यादा मात्रा में या एक से दो लीटर पानी एक बार में ना पिएं।

इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है और शरीर में सोडियम की मात्रा अचानक से कम होने लगती है।  ब्लड में सोडियम की मात्रा कम होती ही शरीर में सूजन होने लगती है।

जिसका सही समय पर इलाज जरूरी है नहीं तो ये जानलेवा भी हो सकता है। 

कैसे बचें वाटर टॉक्सिसिटी से

जब भी शरीर गर्म होने पर या डिहाइड्रेटेड महसूस होने पर बहुत ज्यादा पानी पीने की इच्छा हो तो एक साथ ढेर सारा पानी ना पिएं। एक गिलास पानी पीना है तो उसमे थोड़ी सी मात्रा में नमक मिला लें। इससे शरीर में बिगड़ रहे सोडियम की मात्रा पर कंट्रोल होगा।

साथ ही इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रहेगा। जिससे वाटर टॉक्सिसिटी की समस्या पैदा नहीं होगी। इसके अलावा नारियल पानी, नींबू पानी, या फ्रेश फ्रूट जूस को पिएं। जिससे प्यास को बुझाने में मदद मिलेगी और वाटर टॉक्सिसिटी का जोखिम पैदा नहीं होगा।

इन बातों का रखें ध्यान

गर्म मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं तो खुद को हाइड्रेटेड करने का साधन भी साथ रखें। पानी के अलावा पानी वाले फलों को भी रखें।

नारियल पानी शरीर को हाइड्रेटेड रखने का बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपके शरीर को एकदम से प्यास महसूस नहीं होगी और ज्यादा पानी पीने से बच जाएंगे।

Share this story