तबाही की ओर बढ़ रहा फेंगल! इन शहरों में रहने वालों सावधान हो जाएं, भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी
Weather Update : राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे वाहनों की रफ्तार भी रेंगती दिख रही है.
उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) शुरू होने से तापमान का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी (IMD) के अनुसार, आंध्र प्रदेश के कई जिलों में फेंगल (Fengal) तबाही मचा सकता है. बादलों की गरज के साथ तमाम हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. अनंतपुरामु, श्रीसत्यसाईं, अन्नमय्या, चित्तूर और एसपीएसआर नेल्लोर में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही कई जिले ऐसे भी हैं जहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
आईएमडी (IMD) के अनुसार, तमिलनाडु के नेतेनकासी, विरुधुनगर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली और करूर में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही नमक्कल, सलेम, धर्मपुरी, कृष्णागिरी, और तिरुप्पत्तुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
कर्नाटक और केरल में बारिश होगी
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, कर्नाटक के कोडागु में बादलों की गरज के साथ बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया है. शिमोगा, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिकमगलूर, मैसूर और चामराजनगर जिले में तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही हसन, मांड्या और रामनगर में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है.
वहीं, केरल के कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरममें में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम और इडुक्की में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. कई हिस्सों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. कोट्टायम, अलाप्पुझा, पथनमथिट्टा, कोल्लम, तिरुवनंतपुरम में भी तेज बारिश (Heavy Rain) हो सकती है.
इन हिस्सों में बढ़ेगी सर्दी
आईएमडी (Imd) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में तापमान गिरने के साथ सर्दी का स्तर बढ़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी होने की चेतावनी जारी कर दी है.