Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

परिवहन निगम की बस ने मचाई तबाही, कार और बस की टक्कर में 5 मेडिकल छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

सभी मृतक अलप्पुझा के थिरुमाला देवास्वोम मेडिकल कॉलेज में रूक्चक्चस् की पढ़ाई कर रहे थे और प्रथम वर्ष के छात्र थे। पुलिस ने बताया कि मेडिकल छात्रों की कार में 7 लोग सवार थे और वे अलपुझा जा रहे थे
परिवहन निगम की बस ने मचाई तबाही, कार और बस की टक्कर में 5 मेडिकल छात्रों की हुई दर्दनाक मौत
दून हॉराइज़न, अलप्पुझा (आरएनएस)

केरल के अलप्पुझा जिले में सोमवार रात को भारी बारिश के बीच भीषण सडक़ दुर्घटना हुई, जिसमें 5 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। हादसा कलारकोड इलाके में रात करीब 10 बजे हुआ है। मृतकों की पहचान आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन, मुहम्मद जब्बार, देवनंदन और मुहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है।

सभी मृतक अलप्पुझा के थिरुमाला देवास्वोम मेडिकल कॉलेज में रूक्चक्चस् की पढ़ाई कर रहे थे और प्रथम वर्ष के छात्र थे।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल छात्रों की कार में 7 लोग सवार थे और वे अलपुझा जा रहे थे, जबकि केरल राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस कायमकुलम जा रही थी। सोमवार रात को भारी बारिश के कारण सडक़ पर दिखना मुश्किल था, जिससे तेज रफ्तार कार और बस आमने-सामने टकरा गए।

हादसे में जान गंवाने वाले 2 छात्र लक्षद्वीप के, जबकि अन्य केरल के हैं। कार सवार 2 अन्य छात्र समेत बस यात्री भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को काटकर छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल 2 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे का कारण लगातार हो रही तेज बारिश और कम दृश्यता थी। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।

वहीं केरल में कन्नूर के कल्लेरीराममाला में 2 केएसआरटीसी बस भारी बारिश के कारण आमने-सामने टकरा गईं, जिससे 34 यात्री घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 27 नवंबर को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, फिर बस से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 5 डॉक्टरों की मौत हो गई थी। सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के छात्र थे।

Share this story