Funny Jokes: जब गर्लफ्रेंड ने बोला, मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं। फिर बॉयफ्रेंड का हुआ ये हाल..

Jokes in Hindi: वर्तमान समय में बढ़ते काम की बोझ की वजह से ज्यादातर लोग तनाव में रहने लगे हैं। अगर हमें मानसिक तनाव से बचना है, तो सुबह और हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। हंसी एक दवा की तरह है जो हम सभी को कई बीमारियों से बचाने का काम करती है।
Funny Jokes: जब गर्लफ्रेंड ने बोला, मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं। फिर बॉयफ्रेंड का हुआ ये हाल.. 

Funny Jokes in Hindi: वर्तमान समय में बढ़ते काम की बोझ की वजह से ज्यादातर लोग तनाव में रहने लगे हैं। अगर हमें मानसिक तनाव से बचना है, तो सुबह और हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। हंसी एक दवा की तरह है जो हम सभी को कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से हंसना चाहिए। इसीलिए हम आपके लिए कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप जरूर हंसेंगे। 

==========================================

दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं।
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं।
दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा? 
दूसरी- तब (2021 )भी कोविड था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?

==========================================

गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर....टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं

==========================================

लड़की- मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं। 
लड़का- लव यू जानू, क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो, 
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं

==========================================

पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ जल्दी.. 
पत्नी- क्यों ना आज तुमको शाही पनीर और पुलाव बनाकर खिला दूं।
पति- वाह क्या बात है...मुंह में पानी आ गया.. 
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी अब इसी से काम चला लो। 

==========================================

प्रेमिका- हम कहां जा रहे हैं? 
प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर... 
प्रेमिका- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? 
प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला... जब ब्रेक फेल हो गए।

==========================================

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए? 
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी.. उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया पत्नी बेहोश। 

==========================================

टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली
पप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली 
टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं 
पप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता। 

Share this story