Comedy Jokes: संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने...

Comedy Jokes: दुनिया में लोग स्वस्थ रहने के लिए कई उपाय करते हैं, लेकिन आप हंसकर भी स्वस्थ रह सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है। हम किसी समय भी हंस सकते हैं, क्योंकि हंसने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है।
Comedy Jokes: संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने... 
Comedy Jokes: संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने... 

जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी सहायता करते हैं। इसलिए हम आपने के लिए मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) और चुटकुले (BF Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी 
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं 
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है 
बंता- चौंकते हुए, कैसे? 
संता- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया

==============================

एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी।
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी।
टीचर- तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की- आई नहीं थी ना उस दिन।
टीचर- क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की- नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी !!

==============================

जीजा- साली जी ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन...झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!! 
साली- जीजा जी हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!

==============================

पत्नी- प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देना।
पति- अरे तू ककड़ी और खीरा खा, सीजन इसी का चल रहा है।

==============================

लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली... वहां क्यों बैठी है? 
लड़की- सेब खाने 
महिला- पर यह तो आम का पेड़ है! 
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं

Share this story