Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Desi Chutkule: अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...?

Teacher Student Jokes: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को समय देना बहुत जरूरी हो गया है। अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए खुद को समय देना बहुत जरूरी हो गया है।
Desi Chutkule: अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...?
Desi Chutkule: अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...?

हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता दूर होती है। बड़े-बड़े डॉक्टर और योग एक्सपर्ट्स भी यह सलाह देते हैं कि । हंसने के कई तरीके हैं, जैसे कि आप कोई कॉमेडी मूवी देखकर हंस सकते हैं। इसके अलावा मजेदार जोक्स और चुटकुले हंसने में हमारी मदद करते हैं। इसीलिए हम ऐसे मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते बेहाल हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...

अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...?
छात्र- जी, वह एक मजदूर था...!
अध्यापक- कैसे...?
छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था...!

================================

अध्यापक – चिंटू, अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बताओ
चिंटू – ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर
अध्यापक – नालायक हिंदी में बताओ
चिंटू – सुंदर लाल चड्ढा

================================

मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी- भइया हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने मान ली है।
मास्टर जी की बात सुनकर वेटर सोच में पड़ गया 
कि कहीं बिल देते हुए भी ये अपना गणित न लगा ले।

================================

मायके से पत्नी फोन पर- आपके बिना जी नहीं लगता...!
पति- अरे पगली, जी नहीं लगता तो स्टार या सोनी गोल्ड लगा कर देख ले, वो भी अच्छे चैनल हैं...!

================================

अध्यापक- वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
वसंत ने मुझे मुक्का मारा”
संता- वसन्तपंचमी..!

Share this story