Desi Jokes : एक बार गोलू ने राजू से पूछा - ये शादी कब होती है?

Desi Jokes : हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। 
Desi Jokes : एक बार गोलू ने राजू से पूछा - ये शादी कब होती है?

Desi Jokes : इंसान को स्वस्थ रहने के लिए दिन में समय निकालकर कम से कम एक बार जरूर हंसना चाहिए। अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम जोर-जोर से हंसने की आदत डाल लीजिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं।

जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

देवर को बहुत देर तक हिचकी आने पर भाभी बोली-
क्या तुम मुझे याद कर रहे हो देवर जी?
देवर- भाभी अगर कुछ याद करना इतना आसान होता
तो मैं दसवीं में टॉप ना कर जाता.....

=======================================

एक युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पर लिखते थे
अतिथि देवो भव:,
फिर लिखा- शुभ लाभ,
फिर लिखा- यू आर वेलकम,
और अब- कुत्तों से सावधान....

=======================================

एक बार गोलू ने राजू से पूछा- ये शादी कब होती है?
राजू- जब आपका समय अनुकूल ना हो....राहु-केतु और शनि की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो, और भगवान ने भी आपके मजे लेने की ठान ली हो
उस समय शादी हो जाती है.....

=======================================

मास्टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
छात्र- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके.....

=======================================

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull देखते ही
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना.....

=======================================

घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा
सास- ऐसा क्यों?
घर जमाई- क्योंकि मैं मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं
इसलिए आज से मैं चावल खाऊंगा....

=======================================

टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं,
फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी- वह कब से परी हो गई?
टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी....

Share this story

Icon News Hub