Funny Jokes: एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली - भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे?
हंसने में आप जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा कॉमेडी फिल्में, टीवी शो या चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule in Hindi) लेकर जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
महिला दुकानदार से - सेठ जी लाल मिर्च देना।
सेठ (नौकर से) - हरी मिर्च दे जल्दी।
महिला - सेठ जी, लाल मिर्च चाहिए।
सेठ - हरी मिर्च देना जल्दी।
महिला (गुस्से में) - अबे पागल हो गया है क्या सेठ, लाल मिर्च मांग रही हूं लाल।
सेठ - बहन जी, ठंड रखो, लाल मिर्च ही दूंगा, हरी तो मेरे नौकर का नाम है।
=======================================
पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो
=======================================
एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली- भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे?
ऑटो ड्राइवर- 400 रुपये
लड़की- ये तो रहा एयरपोर्ट...
ऑटो ड्राइवर- सर पर दुपट्टा रख लो मैडम,
फ्लाइट लैंडिग में कहीं खूबसरती न बिगड़ जाए...!
=======================================
कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था।
तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए।
बच्चा- मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे !!!
=======================================
संता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
बंता- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
संता- क्यों?
बंता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है...!!