Hindi Jokes: पप्पू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
हेल्थ एक्सपर्ट और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। जोक्स और चुटकुले लोगों को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार (Majedar Jokes) और नए जोक्स (New Jokes in Hindi) लेकर आए हैं।
इन जोक्स (Hindi Chutkule) को पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला।
1. एक लड़की की अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गयी,
लड़का गुस्से में बाजार गया,
एक रॉकेट लेकर आया,
लड़का- ये ले मोटी रॉकेट,
गर्लफ्रेंड- ये क्या बदतमीजी है,
लड़का- तुझे चांद तारों का बहुत ज्यादा शौक था ना,
ले बैठकर उड़ जा
लड़की ने जमकर की कुटाई
2. टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे।
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता पापा के पास तो एक मम्मी के पास था।
3. पप्पू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
सरला- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
पप्पू- वह कैसे?
सरला- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
पप्पू चुप
4. एक पिंकी दिवाली की शॉपिंग करने गयी
पिंकी- भैया अच्छा सा हार दिखाना
दुकानदार- ये लीजिये एकदम नया ब्रांड है
पिंकी- नहीं कोई अंगूठी दिखाओ
दुकानदार- मैडम आप एक हफ्ते से रोज ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो
कुछ लेती क्यों नहीं ?
पिंकी- भैया मैं तो रोज कुछ ना कुछ लेके जाती हूं आप ध्यान ही नहीं देते...
5. पहाड़ी लड़की लिपस्टिक लगा के ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार- पता नहीं मैडम
लड़की- अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार- मैडम वो SAMSUNG है
shaam singh नहीं
लड़की- हां वही