Hindi Chutkule: साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो...
जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए हम आपके लिए नए-नए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद रोता हुआ इंसान भी ठहाके लगाकर हंसने लगेगा। आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसना का सिलसिला...
साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो।
जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?
=========================================
लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली... वहां क्यों बैठी है?
लड़की- सेब खाने
महिला- पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं
=========================================
पप्पू- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन...झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर - सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
=========================================
चिंटू- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
पिंटू- गूगल डार्लिंग
चिंटू- ये कैसा नाम हुआ।
पिंटू- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं।
=========================================
पत्नी- प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देना।
पति- अरे तू ककड़ी और खीरा खा, सीजन इसी का चल रहा है।