Hindi Jokes: संता ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।

हंसने-मुस्कुराने से आपका मन प्रसन्न रहता है और आप मानसिक तनाव से दूर रहते हैं। आपको को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। 
Hindi Jokes: संता ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।

अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं।

इसीलिए आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर ।

1. टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़... दे थप्पड़।

2. संता ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
बंता ने पूछा- कैसे ?
संता बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।

3. गणित की क्लास चल रही थी 
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो= एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा? 
पप्पू- जी सर....टन, टन, टन टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं।

4. एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे... रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...
उसने कहा- मुझे भी बिठा लो 
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है।

5. पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे 
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है 
पत्नी- क्या गलतफलमी? 
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''... तब से वाकई में पति की नींद गायब है।

Share this story