Hindi Jokes: पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी, तभी पति की भी आंख खुल गयी
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला..
एक डॉक्टर का पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब
जमकर शराब पीता था।
एक दिन डॉक्टर ने उसे समझाते हुए कहा - शराब का
नशा अहिस्ता-अहिस्ता इंसान को मार देता है।
नशेड़ी मुस्कुराते हुए जवाब दिया - डॉक्टर साहब
मुझे कौन सा मरने की जल्दी है।
Chutkule: सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...!
पापा- बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो, अब तुम्हारी शादी कर देते हैं...!
बेटी- जी पापा...
पापा- तुम्हें कैसा लड़का चाहिए...?
बेटी शरमाते हुए बोली- पिंक कलर का...!!!
आज के मजेदार जोक्स: मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लालची महिला भगवान से बोली...
एक अंकल ने बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा- अंकल समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है,
ग्लास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं।
Jokes: पड़ोसन- आपकी नई बहू कैसी है...? सास- बहुत मेहनत करती है
पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी,
तभी पति की भी आंख खुल गयी।
पति- पगला गई हो क्या, सुबह सुबह मेकअप?
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
फेस लॉक लगा दिया था और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है।
आज के मजेदार जोक्स: ट्रेन में दो यात्री पहला- व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है।
कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए...
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए...
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी...
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा'।