Hindi Jokes: आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा - क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं...?
हंसने-मुस्कुराने से आपकी मांसपेशियों की कसरत होती है। इसलिए हंसते-मुस्कुराते रहना सभी के लिए जरूरी है। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule in Hindi)। आप इन चुटकुलों को पढ़कर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
1. आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा - क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं...?
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा - बिल्कुल भी नहीं...!
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा - ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो...
मैं आइसक्रीम खाऊंगी...!
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा - "रुकजा, मैं फ्रिज ही ले आता हूं।"
2. जीजा और साला आपस में बात कर रहे थे
साला- जीजा जी, मुझे शादी नहीं करनी
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
जीजा- अरे साले जी कर लो शादी! फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी
3. एक लड़का- क्रिकेट मैच देखने वालों ये तो बताओ
पूरे मैच में किस जगह दो लड़कियों का नाम लिया जाता है?
दूसरा लड़का- नहीं पता !
पहला लड़का- जरा…सोचो सोचो !
दूसरा- तुम ही बता दो
पहला लड़का- तो सुनो…..ध्यान लगाकर…जब कहता है कमेंटेटर और ये गई गेंद सीमा-रेखा के बाहर
4. संता मेडिकल डॉक्टर के पास गया
संता- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
संता- उससे क्या होगा?
डॉक्टर- अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे
संता- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
डॉक्टर- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है।
5. संता- यार कल शाम को भाभी तुझे इतना क्यों मार रही थी?
बंता- क्या बताऊं सरकारी नौकरी करते-करते मेरा भी दिमाग खराब हो गया है।
संता- लेकिन हुआ क्या?
बंता- कल गर्लफ्रेंड को लेटर लिखा और प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्नी को भी भेज दी…!