Hindi Jokes: पति- पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1. पति- पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई
और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।
पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।
अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।
पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो।
पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता।
जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पडोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?
पत्नी लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,
इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना...
अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता !
आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है!!!
2. वाइफ- हम कहां जा रहे हैं?
हस्बैंड- लॉन्ग ड्राइव पर......
वाइफ- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
हस्बैंड- मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए।
3. पति से वादा करके बुरी फंसी पत्नी...
पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे
पति- मंजूर है पर वादा करो
कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा...
अब पति को अपने वादे पर मन ही मन पछतावा हो रहा है।
4. पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है.
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा..
5. एक महिला पेट्रोल पंप पर
पहली बार स्कूटी चला कर गई...
महिला- भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है...?
कर्मी- मैडम 80 रुपये लीटर...
महिला- ठीक से लगा लो भईया,
बगल वाला तो 70 रुपये लीटर ही
दे रहा है।
कर्मी- (गुस्से में) अरे मैडम जी,
बगल में डीजल की मशीन है...!!