Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Jokes: 80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई..

Jokes: हम सभी के जीवन में हंसी-ठिठोली, मजाक और चुटकुलों का विशेष महत्व है। जोक्स और चुटकुले लोगों को सिर्फ हंसाते ही नहीं बल्कि तनाव से मुक्ति भी दिलाते हैं। हास परिहास व्यक्ति का मन को प्रसन्न रहता है। 
Jokes: 80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई..
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

मन प्रसन्न रहता है, तो तनाव हमारे आसपास भी नहीं भटकता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं। 
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।

=====================================

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।
संता- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे।
संता- 50 रुपये ले लो और थोड़ा ढीला कर दो मैं खुद ही निकाल लूंगा।
संता की बात सुनकर डॉक्टर अपना सिर पीटने लगा।

=====================================

संता- यार तुम स्कूल क्यों नहीं जाते हो
बंता- अरे भाई जाता तो हूं लेकिन लोग मुझे मार के बाहर फेंक देते हैं
संता- ऐसा क्यों भाई? कौन से स्कूल जाते हो?
बंता- कन्या विद्यालय

=====================================

रामू श्यामू आपस में बात कर रहे थे।
रामू - जब तुम्हारे बच्चे जायदाद का बंटवारा मागेंगे तो तुम क्या करोगे?
श्यामू- मैं कहूंगा व्हाट्सएप छोटे भाई का फेसबुक बड़े भाई का।
रामू अभी भी हैरान है!

=====================================

मास्टर- पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
पप्पू- मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर- बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू- मिस्त्री ने
मास्टर-अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू- ठेकेदार ने बनवाया होगा... 

Share this story