Jokes: भिखारी - भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा। स्टूडेंट - ये ले मेरी B.com की डिग्री रख ले..
अगर आप नियमित रूप से हर दिन सुबह और शाम हंसते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आ हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला..
चिंटू के हाथ में नया फोन देखकर उसका दोस्त बोला- नया फोन! कब खरीदा?
चिंटू- नया नहीं है भाई, तेरी भाभी का है
दोस्त- क्यों भाई, उनका फोन क्यों ले आया?
चिंटू- मैं जब भी बाहर जाता हूं तो वो कहती है
कि मेरा फोन नहीं उठाते कभी, तो मैं आज उठा लाया।
=============================
रामू ने शेविंग की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया।
रामू- मूंछ रखनी है?
ग्राहक- हां, रामू ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके
हाथ में देते हुए कहा लो रख लो, जहां रखनी है।
=============================
भिखारी- भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा।
स्टूडेंट- ये ले मेरी B.com की डिग्री रख ले!
भिखारी- अब रुलाएगा क्या पगले..
तुझे चाहीये तो मेरी Engineering की रख ले!
=============================
पति- अरे! तुमने कहा था कि आज खाने में 2 option होंगे।
लेकिन तुमने तो केवल ये लौकी की सब्जी ही बनाई है।
पत्नी- हां, तो 2 option ही तो हैं पहला-खाना है तो खाओ।
दूसरा- नहीं तो रहने दो
=============================
एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था।
लड़की (गुस्से में)- क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में)- देख रहा हूँ कि अगर
तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता!