Jokes: डॉक्टर- कैसे हुई ऐसी हालत, घायल मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी
यही वजह है कि योग गुरु और हेल्थ एक्सर्ट्स भी स्वस्थ रहने के लिए लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। जोक्स और चुटकुले इंसान के जीवन में गर्माहट घोलते हैं। अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हर दिन खुलकर हंसना शुरू करें। इससे आपके स्वास्थ्य में भी काफी सुधार आ सकता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं, तो देर किस बात की आइए शुरू करें हंसने हंसाने का सिलसिला...
लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां, कितने का रिचार्ज करवाऊं?
लड़की- तुम्हें क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज
करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूं क्या?
लड़का-तो?
लड़की-2 ड्रेस दिलवा दे ना।
========================
डॉक्टर- कैसे हुई ऐसी हालत
घायल मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी
डॉक्टर- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था ना
घायल मरीज- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था।
========================
जीजा- तुम्हें जीवन में क्या चाहिए?
साली- पैसा
जीजा- पैसे को साइड में रखो,
अब बताओ क्या चाहिए?
साली- साइड में रखे पैसे
========================
डॉक्टर- क्या बात है?
संजू- जी, कुत्ते ने काट लिया है
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ
से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो
संजू- जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा
========================
मां- कहां हो बेटी?
रिंकी- हॉस्टल में पढ़ रही हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं,
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो?
मां- थिएटर में ठीक..तेरे पीछे बैठी हूं,
ब्रेक में मेरे लिए भी पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक ले आना